दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G20 Summit: प्रगति मैदान की बदल गई तस्वीर, 26 जुलाई को उद्घाटन - जी 20 समिट की ताजा खबर

राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 समिट को लेकर सजाने-संवारने का काम तेजी से चल रहा है. सितंबर में G-20 की बैठक इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) कॉम्प्लेक्स में होगी.

प्रगति मैदान की बदल गई तस्वीर
प्रगति मैदान की बदल गई तस्वीर

By

Published : Jul 23, 2023, 7:23 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. मोदी सरकार इस बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजन को सफल बनाने के पीछे पूरी ताकत झोंक रखी है. इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) कॉम्प्लेक्स में दुनिया के 20 सबसे ताकतवर नेता सितंबर में एक साथ बैठेंगे. प्रगति मैदान स्थित इस कॉम्प्लेक्स का उद्धघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को करेंगे. 123 एकड़ में फैले इस कॉम्प्लेक्स को रीडेवलप किया गया है.

इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) कॉम्प्लेक्स में दुनिया के 20 सबसे ताकतवर नेता सितंबर में एक साथ बैठेंगे.

प्रगति मैदान कॉम्प्लेक्स की खासियत: इसी सेंटर में जी-20 की अहम बैठक होगी. भारत का यह सेंटर, जर्मनी के हनोवर प्रदर्शनी केंद्र, शंघाई के राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर NECC जैसे विशाल नामों को टक्कर देता है. IECC के कद और बुनियादी ढांचे की विशालता बड़े पैमाने पर विश्व स्तरीय आयोजनों की मेजबानी करने की भारत की क्षमता का प्रत्यक्ष प्रमाण है. अपनी कई विशेषताओं के बीच IECC में 3000 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाला एक शानदार एम्फीथिएटर है. संयुक्त रूप से 3 पीवीआर थिएटरों के बराबर इसका क्षेत्रफल है. यह भव्य एम्फीथिएटर मनमोहक प्रदर्शन, सांस्कृतिक शो और मनोरंजन कार्यक्रमों के लिए मंच तैयार करता है. IECC में आगंतुकों की सुविधा का भी ख्याल रखा गया है.

अपनी कई विशेषताओं के बीच IECC में 3000 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाला एक शानदार एम्फीथिएटर है.
5,500 से ज्यादा वाहन पार्किंग की जगह है. सिग्नल मुक्त सड़कें हैं. बिना किसी परेशानी के लोग कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकते हैं.

नए सिरे से बनकर तैयार हुआ कॉम्प्लेक्स:G-20 की अध्यक्षता के दौरान समूह के नेताओं की बैठकों की मेजबानी करने के लिए नए सिरे से तैयार किए गए आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन 26 जुलाई को किया जाएगा. प्रगति मैदान कॉम्प्लेक्स भारत में मीटिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शनी का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा है. IECC कॉम्प्लेक्स ने दुनिया के टॉप 10 प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में अपनी जगह बनाई है. ये अत्याधुनिक हॉल लोगों को और कंपनियों को अपने टारगेट ऑडियंस के साथ जुड़ने, बिजनेस ग्रोथ और नेटवर्किंग के अवसरों को बढ़ावा देगा.

ये भी पढ़ें:G-20 Summit: 13 साल बाद दिल्ली गेट को संवारने का काम शुरू, सम्मेलन को लेकर दिखायी जा रही तेजी

ये भी पढ़ें:जी-20 देश वैश्विक स्तर पर कौशल को दे सकते हैं एक नई दिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details