दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CAA विरोध: जामा मस्जिद पहुंचे सैंकड़ों लोग, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को दिया समर्थन - चंद्रशेखर आजाद

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद शुक्रवार को जामा मस्जिद पहुंचे, जहां काफी संख्या में लोगों ने उनका समर्थन किया और नागरिकता संशोधन एक्ट पर रोष जताया.

Protest from Jama Masjid
जामा मस्जिद पर प्रदर्शन

By

Published : Jan 17, 2020, 7:08 PM IST

नई दिल्ली:नागरीकता संशोधन बिल को लेकर जहां पूरे देश में रोष देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली की जामा मस्जिद पर लगातार हर शुक्रवार को प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच आज एक बार फिर शुक्रवार को जामा मस्जिद पर लोग नवाज के बाद एकजुट होकर प्रदर्शन में शामिल हुए. इस प्रदर्शन में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पहुंचे.

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पहुंचे जामा मस्जिद

केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों ने जताया रोष
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद जामा मस्जिद पहुंचे, जहां काफी संख्या में लोगों ने उनका समर्थन किया और नागरिकता संशोधन एक्ट पर रोष जताया. लोगों को कहना है कि सरकार ने जो फैसला एक्ट के जरिए उठाया है, वह एक तरफा है. इसलिए हमारा प्रदर्शन और रोष सरकार के खिलाफ है. उनका कहना है कि जब तक इस एक्ट को वापस नहीं लिया जाता है हम लगातार विरोध करेंगे.

जामा मस्जिद पर प्रदर्शन

भीम आर्मी प्रमुख ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
गौर करने वाली बात यह है कि भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद लगातार नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर विरोध जता रहे हैं. हाल ही में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी, ऐसे में एक बार फिर शुक्रवार को जामा मस्जिद पहुंचे और अपने समर्थकों के साथ सरकार के खिलाफ जमकर रोष जताया.

फिलहाल जामा मस्जिद पर हुए प्रदर्शन में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और उनकी मांग है कि इस एक्ट को लेकर जल्द से जल्द बदलाव करने की जरूरत है, नहीं तो हम यह प्रदर्शन लगातार करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details