नई दिल्ली:जी 20 सम्मेलन को लेकर चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने 'चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल' की तिथि आगे बढ़ा दी है. 9 सितंबर को होने वाला आयोजन अब 17 सितंबर को किया जाएगा. जी20 सम्मेलन को लेकर 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में दुनियाभर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विदेशी मेहमानों की मूवमेंट रहेगी. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से आम जन के लिए रास्ते भी कुछ हद तक बाधित रहेंगे.
एसोसिएशन ने लिया फैसला: चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल धौलाकुआं से आगे रंगपुरी के एक बड़े बैंक्वेट में होना है. इससे पहले 9 अगस्त को फेस्टिवल का आयोजन जयपुर रोड स्थित बैल ला मोड़ा में किया जाना था. जी20 सम्मेलन होने से गेस्ट, व्यापारी, विजिटर्स को पहुंचने में परेशानी होगी.
फेस्टिवल के लिए सरकार के मंत्रियों को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने 9 सितंबर के कुछ दिन बाद फेस्टिवल आयोजित करने की सलाह दी. सुझावों पर सीटीआई और दिल्ली अनस्ट्रिज्ड सलवार-सूट असोसिएशन (डूसा) ने मिलकर विचार किया और फेस्टिवल के लिए 17 सितंबर की तारीख तय की.
आम लोगों की परेशानी को देखते हुए फैसला: सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि जी-20 में आने वाले अतिथि धौलाकुआं और एयरपोर्ट के आसपास बने होटल्स में ठहरेंगे. वहां से प्रगति मैदान आने जाने के दौरान सड़कों पर सामान्य ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. आम जन को मुश्किल हो सकती है. हफ्तेभर बाद रविवार को फेस्टिवल होगा, तो अधिक संख्या में मेहमान, विजिटर्स, दुकानदार, व्यापारी पहुंच सकेंगे.