दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G20 Summit: 'चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल' 17 सितंबर को, जी20 सम्मेलन को लेकर बढ़ाए डेट्स - दिल्ली अनस्ट्रिज्ड सलवार सूट असोसिएशन

जी 20 सम्मेलन को लेकर चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल कमिटी ने बड़ा फैसला लिया है. देश में 9 और 10 सितंबर को जी 20 होने से फेस्टिवल की तारीख बढ़ाकर 17 सितंबर कर दी गई है. फेस्टिवल का आयोजन धौलाकुआं से आगे रंगपुरी के एक बड़े बैंक्वेट में किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 18, 2023, 5:45 PM IST

नई दिल्ली:जी 20 सम्मेलन को लेकर चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने 'चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल' की तिथि आगे बढ़ा दी है. 9 सितंबर को होने वाला आयोजन अब 17 सितंबर को किया जाएगा. जी20 सम्मेलन को लेकर 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में दुनियाभर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विदेशी मेहमानों की मूवमेंट रहेगी. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से आम जन के लिए रास्ते भी कुछ हद तक बाधित रहेंगे.

एसोसिएशन ने लिया फैसला: चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल धौलाकुआं से आगे रंगपुरी के एक बड़े बैंक्वेट में होना है. इससे पहले 9 अगस्त को फेस्टिवल का आयोजन जयपुर रोड स्थित बैल ला मोड़ा में किया जाना था. जी20 सम्मेलन होने से गेस्ट, व्यापारी, विजिटर्स को पहुंचने में परेशानी होगी.

फेस्टिवल के लिए सरकार के मंत्रियों को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने 9 सितंबर के कुछ दिन बाद फेस्टिवल आयोजित करने की सलाह दी. सुझावों पर सीटीआई और दिल्ली अनस्ट्रिज्ड सलवार-सूट असोसिएशन (डूसा) ने मिलकर विचार किया और फेस्टिवल के लिए 17 सितंबर की तारीख तय की.

आम लोगों की परेशानी को देखते हुए फैसला: सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि जी-20 में आने वाले अतिथि धौलाकुआं और एयरपोर्ट के आसपास बने होटल्स में ठहरेंगे. वहां से प्रगति मैदान आने जाने के दौरान सड़कों पर सामान्य ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. आम जन को मुश्किल हो सकती है. हफ्तेभर बाद रविवार को फेस्टिवल होगा, तो अधिक संख्या में मेहमान, विजिटर्स, दुकानदार, व्यापारी पहुंच सकेंगे.

साड़ी, सूट, लहंगा, जूलरी, कपड़ा और गिफ्ट आइटम्स के व्यापारियों ने इसे लेकर खास तैयारियां की है. फेस्टिवल में चांदनी चौक के मशहूर व्यंजन जैसे चाट-पकौड़ी, गोल-गप्पे, दही-भल्ले, भल्ले-पापड़ी, पाव-भाजी, छोले-भटूरे, घेवर, रबड़ी और कुल्फी के कॉर्नर होंगे. फेस्टिवल में फैशन शो के लिए बड़े डिजाइनर्स और मॉडल्स भी शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें:G20 summit: जी 20 सम्मेलन की तैयारियों में जुटा निगम, 4 प्रमुख सड़कों का होगा सौंदर्यीकरण

ये होंगे फेस्टिवल में शामिल: फेस्टिवल में दिल्लीभर के छोटे बड़े मिलाकर कुल 700 एसोसिएशन शामिल होंगे. इसके अलावा दिल्ली औद्योगिक क्षेत्र के एसोसिएशन भी इसमें हिस्सा लेंगे. इस फेस्टिवल में लगभग 2000 हजार महिला कारोबारी शामिल होंगी. डूसा के अलावा दिल्ली हिन्दुस्तान मर्कंटाइल एसोसिएशन, चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल समेत कई अन्य कारोबारी शामिल होंगे. फेस्टिवल में तरह तरह के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल को लेकर अहम बैठक, करीब 2000 महिला कारोबारी इस साल लगाएंगी स्टॉल

ABOUT THE AUTHOR

...view details