नई दिल्ली: चांदनी चौक लोकसभा सीट के बूथ नंबर-32 में दोबारा हुए मतदान के दौरान भी लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. 12 मई को हुए मतदान के दिन मॉक पोल के वोट को डिलीट न करने का मामला सामने आने के बाद दोबारा से यहां पोलिंग करवाई गई. इस री-पोलिंग में भी लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
पुनर्मतदान पर भी मुस्लिम मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह चांदनी चौक मुस्लिम बहुल क्षेत्र है. रमजान के दौरान 12 मई को भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उत्साह के साथ मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया था. रविवार को हुए री-पोलिंग के दौरान भी मुस्लिम वर्ग के लोगों खास तौर पर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला.
261 मतदाताओं ने दिया वोट
बता दें कि इस बूथ पर कुल मिलाकर 655 मतदाता हैं, जिसमें से 387 पुरुष और 268 महिलाएं हैं. वहीं, दोबारा हुई रीपोलिंग में 261 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया.
'वोट डालना हमारा अधिकार'
वहीं, ईटीवी भारत की टीम ने मत का अधिकार प्रयोग करने आए लोगों से बातचीत की. इस दौरान मत का इस्तेमाल करने आईं महिला वोटरों ने कहा कि उन्हें अपने मत का प्रयोग करके काफी अच्छा लग रहा है. मुस्लिम समुदाय की इन महिलाओं ने कहा कि भले ही हमने रोजा रखा है लेकिन वोट डालना हमारा अधिकार और कर्तव्य है.
'देश से गरीबी को हटाए सरकार'
ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए मुस्लिम वोटरों ने कहा कि वो इस बार सिर्फ रोजगार और गरीबी के मुद्दे को ध्यान में रखकर वोट कर रहे हैं. वह चाहते हैं कि जो भी सरकार आए वो ना सिर्फ युवाओं को रोजगार दे, बल्कि देश से गरीबी हटाने का भी काम करे.
बता दें कि चांदनी चौक लोकसभा सीट पर इस बार कांटे की टक्कर है. बीजेपी की ओर से मौजूदा सांसद डॉ. हर्षवर्धन को कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल कांटे की टक्कर देते नजर आ रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से पंकज गुप्ता को मैदान में उतारा गया है, जिनकी किस्मत का फैसला 23 मई को हो जाएगा.