नई दिल्ली:22 जनवरी को अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे देखते हुई पूरे देश में जश्न का माहौल है. राजधानी के मंदिर, बाजार और प्रत्येक रामभक्त अपनी ओर इस दिन की तैयारी में पूरे जोश और भक्ति से लगा है. दिल्ली के ऐतिहासिक चांदनी चौक स्थित दरीबा कला में बाजार के कुछ दुकानदारों ने 22 जनवरी को खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों को विशेष उपहार, गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी खरीदने पर छूट देने की योजना बनाई है.
दरीबा व्यापार मंडल के महामंत्री मनीष वर्मा ने 'ETV भारत' को बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस उत्सव को मनाने लिए दरीबा बाजार 16 जनवरी से ही सजा दिया जाएगा. वहीं कुछ दुकानदारों द्वारा 22 जनवरी को गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी खरीदने पर मेकिंग चार्ज में छूट दी जाएगी.
ये भी पढ़े :अयोध्या और दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन 22 जनवरी तक निरस्त, अन्य ट्रेनों के संचालन में भी बदलाव