नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने कैंपस के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने की जरूरत जाहिर की है.वहीं इस काम में उन्होंने जेएनयू के एलुमिनाई का सहयोग मांगा है. उन्होंने जेएनयू एलुमनाई से 'जेएनयू एल्युमिनाई एंडॉमेन्ट फंड' में आर्थिक सहयोग करने की अपील की है, जिससे कैंपस में सभी सुविधाओं से लैस कोविड केयर सेंटर बनाया जा सके.
साथ ही उन्होंने कहा कि कई लोग कोविड-19 से जिंदगी की जंग भी हार चुके हैं. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों का मानना है कि यह महामारी अभी आगे भी जारी रहेगी. ऐसे में कैंपस के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाए जाने की जरूरत है.
कैंपस में कोविड केयर सेंटर बनाने की योजना
वहीं उन्होंने बताया कि जेएनयू प्रशासन ने हाल ही में कोविड-19 रेस्पॉन्स टीम का भी गठन किया है, जो हर संभव सहायता मुहैया करा रही है. जिससे कैंपस में कोरोना के फैलाव को रोका जा सके. हालांकि उन्होंने कहा कि संसाधन बहुत सीमित हैं और मांग बहुत ज्यादा बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें :सीएम केजरीवाल ने की चार बड़ी घोषणा: कोरोना से मौत पर 50 हजार के मुआवजे का ऐलान
ऐसे में जेएनयू प्रशासन हेल्थ सेंटर के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने का विचार कर रहा है. साथ ही कैंपस में ही सभी सुविधाओं से लैस कोविड केयर सेंटर भी तैयार करने की योजना है जिसके लिए आर्थिक मदद की जरूरत होगी.
संस्थान के लिए मांगा सहयोग
उन्होंने कहा कि यह परीक्षा की घड़ी है जहां पर यहां से शिक्षित हुए विद्यार्थियों को अपने संस्थान के लिए कुछ करने का मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा कि एल्युमिनाई का किसी भी तरह से सहयोग चाहे वह उनकी 1 दिन की सैलरी का हो या उससे अधिक जो वह स्वेच्छा से देना चाहे इस महामारी से लड़ने में बहुत मददगार साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ेंःनहीं कह सकते कब खुलेगा लॉकडाउन, सरकार कर रही कोरोना के थर्ड वेव की तैयारी: सत्येंद्र जैन