नई दिल्ली: मार्च के आखिरी हफ्ते में गर्मी सामान्यत: सख्त तेवर दिखाने लगती है, लेकिन इस साल मौसम दिल्ली एनसीआर के लोगों पर मेहरबान है. पूर्व अनुमान के मुताबिक मार्च के आखिर तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. वहीं मार्च के आखिर में हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है, जिसके बाद तापमान में और गिरावट हो सकती है. हालांकि एक और दो अप्रैल से मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग इलाके में अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस, पालम में 28.7 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 29.4 डिग्री सेल्सियस, रिज में 20.2 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस से 17.6 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.