दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महरौली बदरपुर रोड पर बिना मास्क वालों के काटे गए चालान - मास्क नहीं लगाने पर दो हजार का चालान

अगर आप दिल्ली में सफर कर रहे हैं तो आपको सावधान होना चाहिए क्योंकि दिल्ली में अगर आप बिना मास्क के पाए जाते हैं तो आपको 2 हजार रुपए देने पड़ेंगे.

Police will deduct a challan of two thousand rupees for not installing masks in Delhi
Police will deduct a challan of two thousand rupees for not installing masks in Delhi

By

Published : Apr 2, 2021, 7:48 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है और यह रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है. इसी को देखते हुए सिविल डिफेंस के अलावा दिल्ली पुलिस कर्मी भी मास्क ना पहनने वालों के चालान काट रहे हैं. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कोविड 19 के अधिनियम का पालन न करने पर संगम विहार थाने की पुलिस टीम ने मेहरौली बदरपुर रोड पर लोगों के चालान किए.

सीएम केजरीवाल ने बुलाई थी बैठक

कार चालक और वाहन चालकों के चालान किए जा रहे हैं. इसके अलावा कोविड अधिनियम के तहत पुलिस टीम लोगों को जागरूक भी कर रही है और मास्क ना पहनने वालों के चालान कर उनसे 2 हजार रुपए भी वसूले जा रहे हैं. इतना ही नहीं दिल्ली में लगातार कोरोना के केस में बढ़ोतरी हुई है और इसके लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी हाई लेवल मीटिंग की बैठक भी की है कि किस तरह से कोरोना पर लगाम लगाई जा सके.

बिना मास्क के दो हजार रुपए का चालान

अगर आप दिल्ली में सफर कर रहे हैं तो आपको सावधान होना चाहिए क्योंकि दिल्ली में अगर आप बिना मास्क के पाए जाते हैं तो आपको 2 हजार रुपए देने पड़ेंगे. इतना ही नहीं पूरी दिल्ली में कहीं भी आप बिना मास्क के नहीं घूम सकते अगर आप ऐसा करते हैं तो दंड के भागीदार होंगे और इसके साथ इस बैंड में आपको 2 हजार रुपए भी देने पड़ सकते हैं.

लगातार बढ़ते कोविड-19 को देखते हुए दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार काफी सक्रिय है और लोगों को जागरूकता के लिए सरकार की तरफ से अन्य अन्य तरह के कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं लेकिन फिर भी लोग जागरुक नहीं है और इसको लेकर आप दिल्ली पुलिस की रोड पर चालान के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हो चुकी है. अगर किसी ने भी कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के पाया जाता है तो उसका दिल्ली पुलिस अब चालान कर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details