दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मास्क न लगाने पर काटे 2831 चालान, 525 मास्क बांटे

कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य है. इसका उल्लंघन करने वालों के दिल्ली में चालान काटा जा रहा है. इसी जांच क्रम में देर शाम तक जारी आंकड़ों के अनुसार, 3245 लोगों का चालान काटा गया.

http://10.10.50.70:6060//finalout1/delhi-nle/thumbnail/17-May-2021/11789397_928_11789397_1621235849126.png
दिल्ली पुलिस

By

Published : May 17, 2021, 2:28 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों की सुरक्षा को ले कर जारी डीडीएमए की गाइडलाइन्स उल्लंघन मामले में कल यानी रविवार देर शाम तक 3245 लोगों को चालान किया.


लोगों की सुरक्षा और कोरोना से बचाव के लिए सड़क पर थूकना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य है. इसका उल्लंघन करते पाये जाने पर चालान काटा जा सकता है. इसी जांच क्रम में कल देर शाम तक जारी आंकड़ों के अनुसार 3245 लोगों का चालान काटा गया.


ये भी पढ़ें:-दिल्ली: कोरोना गाइडलाइंस के उल्लघंन पर आज काटे गए 3386 चालान

जारी हुए पुलिस के आंकड़ों के अनुसार कल किये गए कुल चालानों की संख्या 3245 रही, जिसमें मास्क न पहनने पर 2831 लोगों का चालान काटा गया. मास्क न पहनने के मामले में टोटल 6,35,316 चालान काटे जा चुके हैं. वहीं थूकने पर एक भी चालान नहीं हुआ, जबकि कुल 3780 और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन मामले में कल देर शाम तक 414 लोगों को चालान किया गया, जबकि इस मामले में कुल 45,162 चालान काटे गए जा चुके हैं.


देर शाम तक जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, टोटल 6,84,237 लोगों का चालान काटा जा चुका है. वहीं 525 जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क बांटा गया, जबकि टोटल 4,49,574 जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क बांटा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details