नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्लू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. मामला महिला पर उसकी सास द्वारा तेजाब फेंककर मारने की कोशिश का है. मामले में आयोग को महिला से शिकायत मिली थी. महिला ने इससे पहले न्यू उस्मानपुर थाना में एफआईआर दर्ज की थी. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से मामले में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. आयोग प्रमुख ने मामले में की गई गिरफ्तारियों के विवरण के साथ मामले में दर्ज एफआईआर की कॉपी भी मांगी है. आयोग ने शिकायतकर्ता से उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ पूर्व में प्राप्त शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई का विवरण भी मांगा है.
क्या था मामला:महिला ने आयोग को बताया कि उसकी शादी 2 साल पहले हुई थी और उसकी 6 महीने की बेटी है. उसने बताया कि शादी के 2-3 महीने बाद ही उसके पति और ससुराल वालों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया. महिला का आरोप है कि 7 मार्च को उसके पति ने उसके साथ मारपीट की जिससे उसका गर्भपात हो गया. उसने बताया है कि उसके पति और ससुराल वाले उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं. महिला ने पति पर खुद को और बेटी को कई बार पीटने का भी आरोप लगाया है. उसने बताया कि 20 सितंबर को उसकी सास ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया था.
ये भी पढ़ें:स्वाति मालीवाल का राज्य और केंद्र को नोटिस, मुफ्त SRS की अनुपलब्धता को लेकर उठाया सवाल