दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आदेश गुप्ता और रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एलजी से की मुलाकात, निगम का रखा पक्ष - ramveer singh bidhuri met lt. governor

राजधानी दिल्ली में नगर निगम और केजरीवाल सरकार के बीच में फंड को लेकर खींचतान अब सड़क पर आ गई है. शुक्रवार को दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने पूरे मामले को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की.

chairman adesh gupta and ramveer singh bidhuri met lt. governor regarding delhi municipal corporation fund
फंड को लेकर उपराज्यपाल से मिले अध्यक्ष आदेश गुप्ता और रामवीर सिंह बिधूड़ी

By

Published : Dec 11, 2020, 5:05 PM IST

नई दिल्लीः पिछले 5 दिनों से लगातार दिल्ली नगर निगम के तीनों मेयर और भाजपा के पार्षद फंड की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के बाहर जस के तस बैठे हुए हैं. इसी बीच शुक्रवार को इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की.

फंड को लेकर उपराज्यपाल से मिले अध्यक्ष आदेश गुप्ता और रामवीर सिंह बिधूड़ी

मुलाकात के दौरान आदेश गुप्ता और रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली नगर निगम का पक्ष रखते हुए उपराज्यपाल से इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की. साथ ही जल्द से जल्द निगम को दिल्ली सरकार से राज्य वित्त आयोग के अनुसार फंड दिलवाने की मांग भी की.

वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस पूरे मामले पर आदेश गुप्ता और रामवीर बिधूड़ी की बात सुनने के बाद, उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस पूरे मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और सीएस से जवाब तलब करेंगे और इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकालने का प्रयास करेंगे. ताकि राजधानी दिल्ली कि जनता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details