नई दिल्ली:अपने पति के साथ हरिद्वार घूमने के बाद दिल्ली दिल्ली पहुंची एक महिला टूरिस्ट से लूट की वारदात सामने आई है. मामला कनॉट प्लेस इलाके की जनपद पार्किंग का है, जहां आंध्र प्रदेश की एक महिला टूरिस्ट से दो झपटमारों ने चेन और मंगलसूत्र छीन लिया. इस दौरान पीड़ित महिला के सिर और शरीर पर चोटें भी आई हैं.
चेन टूटने तक महिला को घसीटते रहे झपटमार
करीब 100 ग्राम की चेन तोड़ते वक्त महिला भी गिर पड़ी, झपटमार उन्हें तब तक घसीटते रहे जब तक उनके हाथों में पूरी तरह से चेन टूटकर नहीं आ गई. मामले की शिकायत बाराखंबा रोड थाना पुलिस से की गई है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों झपटमारों की तलाश शुरू कर दी है.
सीसीटीवी फुटेज में कैद दोनों झपटमार
नई दिल्ली जिले के डीसीपी डॉक्टर ईश सिंघल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में ही बाइक सवार झपटमारों की फुटेज कैद हुई है. जिसके आधार पर उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पीड़िता के पति ने पुलिस को बताया कि वह हरिद्वार दर्शन करके दिल्ली आए थे.