गाजियाबादःदिल्ली-एनसीआर का चैन लूटने वाली चांदनी आखिरकार पुलिस के जाल में फंस गई. पुलिस ने चांदनी के इशारे पर स्नेचिंग करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने चांदनी के साथ गैंग के प्रमुख सदस्य समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गैंग के अधिकतर सदस्य दिल्ली के रहने वाले हैं, जबकि चांदनी गाजियाबाद से गैंग ऑपरेट करती थी. गैंग के सदस्य चांदनी के इशारे पर महिलाओं से सोने के आभूषण छीनते थे और फिर चांदनी आभूषणों की बिक्री कर लूट की रकम का बंटवारा करती थी.
ये भी पढ़ें-सोम बाजार में सब्जी खरीदते समय महिला स्नेचर्स ने सोने की चेन उड़ाई, नांगलोई पुलिस तफ्तीश में जुटी
दरअसल गाजियाबाद में सिहानी गेट पुलिस ने स्नेचर्स गैंग का भंडाफोड़ किया है. यह गैंग देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में महिलाओं और बुजुर्गों से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देता था. मुख्य रूप से सोने के आभूषणों पर इस गैंग की नजर रहती थी. हाल ही में इस गैंग के सदस्यों ने सिहानी गेट इलाके में एक व्यक्ति से सोने की चेन छीन ली थी. इसके बाद से पुलिस इस गैंग के सदस्यों की तलाश में थी.
चेन स्नेचर गैंग का भंडाफोड़ इधर, पुलिस को पता चला कि दिल्ली के दिलशाद गार्डन का रहने वाला वारिस इस गैंग को गाजियाबाद से चांदनी के इशारे पर ऑपरेट करता है. इस पर पुलिस ने इस गैंग के सदस्य वारिस को पकड़ लिया और चांदनी को भी गिरफ्तार कर लिया. वारिस के बारे में पता चला है कि उस पर दिल्ली एनसीआर में 37 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. चांदनी के इशारे पर ही यह गैंग के सदस्यों के साथ स्नेचिंग करता था और लूट का माल चांदनी को दे देता था. चांदनी उस माल को बेचकर एकत्रित रकम को गैंग के सदस्यों में बांटती थी.
पकड़ा गया सुनार भी चांदनी का साथीःपुलिस ने इस मामले में एक सुनार को भी पकड़ा है, जहां पर चांदनी लूट का माल बेचा करती थी. पुलिस अब इस गैंग के बाकी सदस्यों की भी तलाश में जुटी हुई है. इससे पहले दिल्ली एनसीआर में चेन स्नेचिंग की वारदात बढ़ गईं थीं. राहगीरों में इसको लेकर खौफ का माहौल था.