दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीजेडए ने चिड़ियाघर में खाद्य आपूर्ति जारी रखने को लेकर लिखा पत्र - दिल्ली चिड़ियाघर

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन के दौरान देशभर की चिड़ियाघरों में खाद्य आपूर्ति प्रभावित ना हो, इसको लेकर केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय के अधीन सीजेडए ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है.

Central zoo during lockdown
सीजेडए ने राज्य सरकारों को लिखा पत्र

By

Published : Mar 25, 2020, 11:00 AM IST

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 15 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं खाद्य आपूर्ति जारी रखने को लेकर केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) ने सभी राज्य सरकारों को एक पत्र लिखा है.

सीजेडए ने राज्य सरकारों को लिखा पत्र
राज्यों सरकारों को लिखा पत्रकोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन के दौरान देशभर की चिड़ियाघरों में खाद्य आपूर्ति प्रभावित ना हो, इसको लेकर केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय के अधीन केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है.

जिसमें वन्यजीवों के लिए खाने-पीने की रोशन की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रखने के लिए कहा गया है. वहीं पत्र में चिड़ियाघर में आने वाली परेशानियों के बारे में भी अवगत कराया गया है. बता दें कि केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के अधीन लगभग 164 चिड़ियाघर आते हैं. वहीं दिल्ली चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि खाद्य आपूर्ति की सेवा पहले की तरह ही जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details