नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 15 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं खाद्य आपूर्ति जारी रखने को लेकर केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) ने सभी राज्य सरकारों को एक पत्र लिखा है.
सीजेडए ने चिड़ियाघर में खाद्य आपूर्ति जारी रखने को लेकर लिखा पत्र - दिल्ली चिड़ियाघर
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन के दौरान देशभर की चिड़ियाघरों में खाद्य आपूर्ति प्रभावित ना हो, इसको लेकर केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय के अधीन सीजेडए ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है.
सीजेडए ने राज्य सरकारों को लिखा पत्र
जिसमें वन्यजीवों के लिए खाने-पीने की रोशन की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रखने के लिए कहा गया है. वहीं पत्र में चिड़ियाघर में आने वाली परेशानियों के बारे में भी अवगत कराया गया है. बता दें कि केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के अधीन लगभग 164 चिड़ियाघर आते हैं. वहीं दिल्ली चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि खाद्य आपूर्ति की सेवा पहले की तरह ही जारी रहेगी.