नई दिल्ली: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा परियोजना (Central Vista Project) के एक हिस्से का उद्घाटन 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) करेंगे. उद्घाटन में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है ऐसे में दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) ने सेंट्रल विस्टा से जुड़े 10 मार्गों पर यातायात बंद करने की एडवाइजरी जारी (Traffic closure advisory issued) की है. 8 सितंबर की शाम 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक कुल 10 सड़कों पर यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा. इस दौरान डीटीसी बसों का भी परिचालन इन मार्गो से होकर नहीं हो सकेगा. Central Vista inauguration on September 8
लुटिन दिल्ली की जो सड़कें रहेंगी बंद-
- तिलक मार्ग (सी हेक्सागन से भगवान दास रोड क्रॉसिंग)
- पुराना किला रोड (सी हेक्सागन से मथुरा रोड)
- शेरशाह रोड (सी हेक्सागन से मथुरा रोड)
- डॉक्टर जाकिर हुसैन मार्ग (सी हेक्सागन से सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग)
- पंडारा रोड (सी हेक्सागन से सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग)
- शाहजहां रोड (सी हेक्सागन से क्यू प्वाइंट)
- अकबर रोड (सी हेक्सागन से मानसिंह रोड)
- अशोक रोड (सी हेक्सागन से जसवंत सिंह रोड)
- केजी मार्ग (सी हेक्सागन से माधवराव सिंधिया मार्ग क्रॉसिंग)
- कॉपरनिकस मार्ग (सी हेक्सागन से माधवराव सिंधिया मार्ग क्रॉसिंग)