नई दिल्ली:राजधानी में एक बार फिर कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले के चलते जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की डॉक्टर बी आर अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी बंद करने का फैसला लिया गया है.
सोमवार तक रहेगी बंद
जेएनयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर अनिर्बन चक्रबर्ती ने बताया कि डॉक्टर बी आर अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी 16 अप्रैल शाम 8 से 19 अप्रैल सुबह 9 बजे तक बंद रहेगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान छात्र ई रिसोर्स का एक्सेस कर सकते हैं.