नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में प्याज के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लोगों को प्याज खरीदने में खासी परेशानी हो रही है. लोगों की इस परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार ने मदर डेयरी के सफल आउटलेट्स पर 25 रुपये किलो प्याज बेचने का फैसला लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी के सफल आउटलेट पर इसी सप्ताह से 25 रुपये किलो प्याज मिलेगी. इससे पहले भी केंद्र सरकार की मदद से देश के अन्य राज्यों में भी सब्सिडी पर प्याज बेची जा रही है.
रविवार से मिलेगा प्याज: कमला नगर मार्किट में स्थित एक सफल स्टोर के संचालक श्याम सिंह ने बताया कि शनिवार रात को ही प्याज स्टोर पर पहुंच जाएंगे. कल सुबह 6 बजे से प्रति ग्राहक 2 किलो प्याज की सेल शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2 सफल के ऑफिशियल व्हाट्स ऐप ग्रुप पर इस बात की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने इसको अपने ग्राहकों के ग्रुप पर इस जानकारी को साझा किया. नेफेड के मुताबिक, देश के 21 राज्यों के 55 शहरों में मोबाइल वैन और स्टेशन आउटलेट पर सस्ती प्याज बेची जा रही है. वहीं, एनसीसीएफ ने 20 राज्यों के 54 शहरों में 457 रिटेल प्वाइंट बनाए हैं, जहां पर प्याज सस्ते दामों पर बेची जा रही है.