नई दिल्ली: जायडस कैडिला कंपनी की कोरोना वैक्सीन जायकोव-डी नजदीकी भविष्य में 12 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए उपलब्ध होगी. इसकी जानकारी आज केंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट में हलफनामे के जरिए दी.
केंद्र सरकार ने अपने हलफनामे में कहा है कि कैडिला ने 12 से 18 साल तक के लोगों पर ट्रायल पूरी कर चुकी है और उसे अभी अनुमति मिलनी बाकी है. इस कंपनी ने पिछली एक जुलाई को अपने वैक्सीन जायकोव-डी के आपात इस्तेमाल की अनुमति मांगी है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) जल्द ही इस वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की अनुमति दे सकती है.