नई दिल्ली:झपटमारी और चोरी करने वाले एक गैंग के चार बदमाशों को मध्य जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 9 मोबाइल बरामद किए गए हैं, जो उन्होंने पिछले दिनों चोरी किए थे. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से फिलहाल 12 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. इनके पास से बरामद अधिकांश मोबाइल मध्य जिला से ही चुराए गए थे.
छापा मारकर की गिरफ्तारी
मध्य जिला के डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार 21 अगस्त को स्पेशल स्टाफ में तैनात एएसआई योगेंद्र को सूचना मिली कि बिट्टू और उसके साथी झपटमारी, जेबतराशी और मोबाइल चोरी की वारदातों में शामिल हैं. वह फिरोज शाह कोटला मैदान के आसपास देखे गए हैं. इस जगह वह चोरी के मोबाइल बेचने की कोशिश कर रहे हैं.
इस जानकारी पर स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर ललित कुमार की देखरेख में पुलिस टीम ने छापा मारकर परमजीत सिंह उर्फ जगपाल सिंह, बिट्टू सिंह, राजेश सिंह और सोनू को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में परमजीत सिंह के पास से तीन मोबाइल, बिट्टू के पास से दो मोबाइल, दो मोबाइल राजेश के पास से दो मोबाइल और दो मोबाइल सोनू के पास से बरामद हुए.