नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) 12वीं क्लास की परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) की अध्यक्षता में बोर्ड की परीक्षा को लेकर हुई बैठक में कोई निर्णय नहीं हो सका. वहीं शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank) ने राज्यों से परीक्षा को लेकर 25 मई तक सुझाव मांगे थे.
छोटे फॉर्मेट में परीक्षा के कयास खारिज
इसके बाद अब परीक्षा को लेकर कयास लगने का सिलसिला शुरू हो गया. वहीं एक कयास यह भी लगाया गया कि परीक्षा छोटे फॉर्मेट में आयोजित की जा सकती है जिसको शिक्षा विभाग (Education Department) ने सिरे से खारिज कर दिया और कहा यह पूरी तरह से गलत है. ऐसे कयास लगाने से केवल अभिभावकों और छात्रों में बेवजह दहशत बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-CBSE बोर्ड की 12वीं परीक्षा को लेकर बैठक खत्म, सुनें किन प्रस्तावों पर हुई चर्चा
अभी परीक्षा पर नहीं हुआ कोई फैसला
बता दें कि बोर्ड परीक्षा को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि 12वीं क्लास की परीक्षा (12th class exam) का फॉर्मेट छोटा हो सकता है. परीक्षा में बहुविकल्पीय आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं सीबीएसई (CBSE) ने इस तरह की संभावनाओं को सिरे से खारिज किया है. सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के कयास पूरी तरह गलत और निराधार हैं. साथ ही कहा कि इस तरह के भ्रामक तथ्य फैलाने से छात्रों और अभिभावकों में केवल बेवजह चिंता बढ़ाई जा रही है.