नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को मिलने वाली सुविधाओं पर रिपोर्ट (Center seeks report) मांगी है. मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव (Chief Secretary of Delhi Government) से यह रिपोर्ट मांगी है. पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत को कहा था कि सत्येंद्र जैन अपने प्रभावका इस्तेमाल कर जेल में सुविधाएं ले रहे हैं, उन्हें सुविधाएं मुहैया भी कराई जा रही है.
ईडी ने अदालत को वीडियो भी सौंपा है :ईडी ने बताया है कि तिहाड़ जेल में मंत्री सत्येंद्र जैन को न केवल हेड मसाज दिया जा रहा है, बल्कि उन्हें समय-समय से फुट मसाज और बैक मसाज जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं. बताया जाता है ईडी ने अदालत को एक वीडियो भी सौंपा है. वीडियो फुटेज पेश करते हुए ईडी ने जेल अधीक्षक पर जेल मैन्युअल का उल्लंघन करते हुए सत्येंद्र जैन को मुलाकात में ढील देने का भी आरोप लगाया है. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि उसने आप नेता सत्येंद्र जैन 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी के तौर पर दिए हैं. इसकी पुष्टि सुकेश के वकील एके सिंह ने की है.
ये भी पढ़ें :-केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में शामिल हुए राजकुमार आनंद, उपराज्यपाल ने दिलाई मंत्री पद की शपथ
अपने प्रभाव का दुरुपयोग करने का आरोप : पिछले दिनों दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी में बड़ा आरोप लगाया था. इनका कहना था कि सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में अपने प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए न केवल सहअभियुक्तों से मिल रहे हैं बल्कि गवाहों से भी उनकी मुलाकातें हो रही हैं. उन्हें जेल में अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं. इन नेताओं ने कहा कि ये सारी घटनाएं सीसीटीवी में भी कैद हैं. बीजेपी नेताओं ने कहा कि जेल अधिकारियों की मिलीभगत के बिना यह संभव नहीं है. इसलिए दोषी जेल कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा था कि सत्येंद्र जैन अभी भी दिल्ली सरकार के मंत्री बने हुए हैं और 30 मई को गिरफ्तारी से पहले उनके पास स्वास्थ्य के साथ जेल विभाग भी था. जेल अधिकारियों के साथ उनके पहले के संपर्क हैं, जिनका वह अवैध लाभ उठा रहे हैं. बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया था कि यह करोड़ों की ठगी करने वाले सुकेश चन्द्रशेखर जैसा ही मामला है, जिसने जेल में करोड़ों की रिश्वत देकर सुविधाओं का लाभ उठाया. सत्येंद्र जैन अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं.
सहअभियुक्तों से मुलाकात की भी है सीसीटीवी फुटेज :बीजेपी नेताओं ने कहा कि गवाहों के साथ उनकी मुलाकात और सहअभियुक्तों से मिलने की घटना की सीसीटीवी फुटेज भी अदालत को मुहैया कराई गई है. सत्येंद्र जैन पहले भी इसी तरह जेल में रहते हुए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते उन्होंने दिल्ली सरकार के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल से झूठा सर्टिफिकेट हासिल कर लिया था, जिसमें कहा गया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया जाना चाहिए. जब अदालत ने ऐसा सर्टिफिकेट केंद्र सरकार के लोहिया अस्पताल से लाने के लिए कहा तो वह सर्टिफिकेट जमा नहीं करा पाए. सांसद मनोज तिवारी ने भी आरोप लगाया था कि यह हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब तक सत्येंद्र जैन को मंत्रिमंडल से नहीं हटाया जबकि उन्हें जेल में रहते हुए पांच महीने से ज्यादा बीत चुके हैं. केजरीवाल उन्हें जानबूझकर मंत्रिपद से नहीं हटा रहे ताकि जेल में रहते हुए वह अपने प्रभाव का अवैध इस्तेमाल करते रहें.
ये भी पढ़ें :-चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार को दिल्ली की आधी आबादी की चिंता