दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली विश्वविद्यालय में हिन्दू अध्ययन केंद्र की शुरुआत, इसी महीने शुरू होंगी एमए की कक्षाएं - Vice Chancellor Professor Yogesh Singh

center for hindu studies delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय में सोमवार को हिन्दू अध्ययन केंद्र की शुरुआत हो गई. इसी महीने एमए की कक्षाएं शुरू होंगी. इस मौके पर वीसी प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि केंद्र में किया गया शोध देश भर में संचालित हिन्दू अध्ययन केन्द्रों में अध्ययन के लिए अनुकरणीय उदाहरण स्थापित करेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 20, 2023, 10:51 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू अध्ययन केंद्र में एमए के लिए शैक्षणिक कैलेंडर सोमवार को कक्षाएं शुरू करने की घोषणा के साथ लॉन्च किया गया. इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने हिंदू अध्ययन केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया. अपने संबोधन में कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज में किया गया शोध देश भर में संचालित हिंदू अध्ययन केन्द्रों में अध्ययन के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण स्थापित करेगा. इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ वैदिक हवन का कार्यक्रम किया गया जिसमें कुलपति प्रो. योगेश सिंह मुख्य यजमान रहे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और भूगोल विभाग परिसर में बनेगा 8 मंजिला प्रज्ञान भवन, VC ने किया शुभारंभ

यज्ञ के बाद सभी के लिए प्रसाद वितरण किया गया. प्रश्नोत्तर सत्र में प्रो. श्री प्रकाश सिंह ने विद्यार्थियों की चिंताओं पर ध्यान दिया और बताया कि कैसे यह केंद्र स्वाभाविक रूप से अंतःविषय प्रकृति का है. चर्चा में शामिल होते हुए डॉ. प्रेरणा मल्होत्रा ने केंद्र में पढ़ाए जाने वाले विषयों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि हिंदू अध्ययन, राजनीति विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, वाणिज्य के साथ-साथ पांडुलिपि विज्ञान और डेटा जैसे कौशल- विषय हैं.

प्रथम सेमेस्टर में जहां हिंदू धर्म और दर्शन के अध्ययन, संरक्षण और शिक्षण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, वहीं कौशल आधारित शिक्षा से छात्र-छात्राओं को अपना करियर बनाने में मदद मिलेगी. डॉ. प्रेरणा मल्होत्रा ने बताया कि हिंदू अध्ययन केंद्र की स्थापना का उद्देश्य विद्यार्थियों को हिंदू धर्म और दर्शन के सार के बारे में गंभीर रूप से सोचने का प्रशिक्षण प्रदान करना है.

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्थापित हिंदू अध्ययन केन्द्र की मुख्य विशेषता है कि यह विद्यार्थियों को हिंदू अध्ययन के रूप में मेजर तथा माइनर में अन्य कौशल आधारित विषयों जैसे कम्प्यूटर विज्ञान, राजनीति विज्ञान, वाणिज्य, डेटा अध्ययन आदि विषयों को चयन करने की सुविधा देता है, जिससे संबंधित विषयों में विद्यार्थियों के लिए करियर के नवीन विकल्प उपलब्ध होंगे.

उद्घाटन समारोह के दौरान साउथ कैंपस के निदेशक प्रो. श्री प्रकाश सिंह, कला संकाय के डीन अमिताव चक्रवर्ती, हिन्दू अध्ययन केंद्र के निदेशक प्रो. ओम नाथ बिमली और संयुक्त निदेशक डॉ. प्रेरणा मल्होत्रा, अन्य डीन, विभाग प्रमुख, प्रिंसिपल तथा प्रोफेसर भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: Delhi University ने सर्दियों की छुट्टियों का किया ऐलान, वायु प्रदूषण के चलते 13 से 19 नवंबर तक अवकाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details