दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G-20 समिट को लेकर खूबसूरत हो रही दिल्ली, श्रेय लेने की होड़ में भिड़ी AAP-BJP, पढ़ें किसने क्या कहा - LG VK Saxena

राजधानी दिल्ली में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर यहां किए गए सौंदर्यीकरण के कार्यों को लेकर केंद्र व दिल्ली सरकार में श्रेय लेने की होड़ मची है. दोनों खुद की पीठ थपथपाने में लगे हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2023, 3:44 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 5:21 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अगले महीने होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. दुनिया के दिग्गज देशों के प्रमुख सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आएंगे. उनकी मेजबानी में कोई कमी ना रह जाए, इसकी तैयारी जोर-जोर से जारी है. सड़कें, फुटपाथ, सेंट्रल वर्ज और अन्य आयोजन स्थान कैसे खूबसूरत दिखें, इसके लिए तमाम एजेंसियां युद्ध स्तर पर मिलकर काम कर रही हैं. वहीं, इन सब तैयारियों के बीच राजनीतिक दलों में बयानबाजी भी तेज हो गई है.

तैयारी के इस अंतिम चरण में भी केंद्र और सरकार के बीच क्रेडिट की लड़ाई ठन गई है. दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में साज-सज्जा और अन्य चल रहे कार्यों का उपराज्यपाल वीके सक्सेना सुबह-शाम दौरा कर रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इससे दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन उन्होंने अपने मंत्रियों को आगे कर दिया है. दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज बीते दो दिनों से सौंदर्यीकरण के कार्यों का जायजा ले रहे हैं. उनका कहना है कि ये कार्य दिल्ली सरकार ने कराए हैं.

ये भी पढ़ें: G-20 Summit: शिखर सम्मेलन की तैयारियों के बहाने राजधानी की सड़कों व फुटपाथों का हो रहा सुंदरीकरण

CM के निर्देश पर हो रहा शानदार कामः सौरभ भारद्वाज का कहना है कि सीएम केजरीवाल के निर्देश पर निगम और दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयारियों में लगी है. उनका मानना है कि जो भी विदेशी मेहमान दिल्ली आएं, वे दिल्ली वालों की मेहमाननवाजी और उनका प्यार अपने साथ लेकर जाएं. दिल्ली वालों को याद रखें. यह देश और दिल्ली के लिए बहुत बड़ा मौका है. ऐसे मौके पर दिल्ली सरकार ऐसी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. सभी विभागों को मुख्यमंत्री की तरफ से निर्देश दिए गए कि जहां-जहां पर भी सैलानी आएंगे, उनका सौंदर्यीकरण किया जाए. सीएम के निर्देश पर पुनर्निर्माण किया गया है. हरियाली और फूलों से सड़कों को सजाया गया है. G-20 के लिए पूरी तरह से दिल्ली तैयार है.

दिल्ली में ऐसे हुआ सौंदर्यीकरण

झूठा श्रेय लेने की कोशिश में AAP:वहीं, दिल्ली में G-20 के लिए हुए सौंदर्यीकरण के कार्यों को लेकर बीजेपी का कहना है कि सम्मेलन की तैयारी केंद्र सरकार कर रही है. इसके लिए बाकायदा फंड भी जारी किया गया था. प्रदेश बीजेपी के मंत्री हरीश खुराना ने केंद्र द्वारा दिल्ली सरकार को आवंटित फंड का ज़िक्र करते हुए कहा कि फरवरी में दिल्ली के तत्कालीन वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से G-20 सम्मेलन के लिए 927 करोड़ रुपये तुरंत देने की मांग की थी. केंद्र ने इसके लिए अलग से फंड जारी किया. वहीं आम आदमी पार्टी ने जवाबी बयान में कहा कि सिर्फ नई दिल्ली क्षेत्र और राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी सड़कों के काम में केंद्र का पैसा खर्च हुआ है.

सुबह-शाम एलजी वीके सक्सेना तैयारियों का ले रहे जायजा.

केंद्र के फंड से हो रहा कामः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि G-20 की तैयारी के लिए दिल्ली में जो बदलाव हो रहे हैं उसके लिए फंड केंद्र सरकार की तरफ से जारी किया गया है. यहां तक दीवार, फ्लाईओवर आदि पर जो पेंटिंग्स बनाई गई हैं, उसका खर्च भी केंद्र सरकार ने दिया है. दिल्ली बीजेपी के मंत्री हरीश खुराना ने कहा कि अफसोस की बात है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री बेशर्मी से दिल्ली के बदलाव का श्रेय चुराने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री को चुनौती देते हैं कि वह G-20 की तैयारी के लिए दिल्ली में उनकी सरकार द्वारा किए गए सौंदर्यीकरण या विकास की एक भी परियोजना बताएं ?

मेजबानी के लिए तैयार राजधानी.
दिल्ली सरकार के मंत्री बीते दो दिनों से कर रहे निरीक्षण.

ये भी पढ़ें: G-20 Summit: दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेगा बाजार, सरकार के फैसले से ट्रेडर्स में नाराजगी

ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023: पुराना किला में लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से विदेशी मेहमान जानेंगे किले से जुड़ी प्रमुख घटनाओं का इतिहास

Last Updated : Aug 29, 2023, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details