नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) छात्रसंघ चुनाव को लेकर अंतिम दौर के प्रचार में वो सब कुछ देखने को मिला, जो राजनीति में अमूमन हर जगह दिखता है. राजनेताओं के अलावा इसमें सेलिब्रिटी व अराजक तत्व भी शामिल हो गए हैं. यानी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव सेलिब्रिटी और अपराधियों का काकटेल बन गया है.
कई अवसरों पर हंगामा और मारपीट हुई तो कई अवसरों पर बड़े चेहरे भी वोट मांगते दिखे. चर्चित महिला पहलवान साक्षी मलिक एनएसयूआई के कैंडिडेट के लिए वोट मांग रही हैं. पूर्व बॉक्सर विजेंदर सिंह NSUI कैंडिडेट के लिए वोट मांग रहे हैं. पंजाबी फिल्म अभिनेत्री सोनिया मान एनएसयूआई कैंडिडेट के लिए वोट मांग रही हैं. दूसरी तरफ भाजपा सांसद रवि किशन एबीवीपी कैंडिडेट के समर्थन में बीते दिनों एक कार्यक्रम में दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे थे. उन्होंने एबीवीपी के समर्थन में छात्रों से वोट देने की अपील की थी.
लोकसभा चुनाव से पहले नाक की लड़ाईःतीन साल बाद डीयू में हो रहे छात्र संघ चुनाव में छात्र हित मुद्दे के अलावा यह चुनाव एनएसयूआई और एबीवीपी के लिए नाक की लड़ाई है. एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हितेश गुलिया पहले ही कह चुके हैं कि यह चुनाव एनएसयूआई के लिए चुनौती है और इस चुनौती को वह पार करेंगे. इस चुनाव का परिणाम लोकसभा चुनाव में इंपैक्ट डालने का काम करेगा. भाजपा के लिए भी यह चुनाव बेहद ही जरूरी है. एबीवीपी की अगर इस चुनाव में जीत हुई तो संगठन को यह करने का मौका मिल जाएगा कि युवाओं का रुझान आज भी भाजपा के साथ है.
सेलिब्रिटीज ने किसके समर्थन में मांगा वोटःपूर्व बॉक्सर विजेंदर सिंह ने एनएसयूआई के उपाध्यक्ष अभि दहिया के समर्थन में वोट मांगते हुए कहा कि वह डीयू में चुनाव लड़ रहे अभि को आप सभी अपना समर्थन दे, तो पहलवान साक्षी मलिक ने अभि दहिया और अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हितेश गुलिया के समर्थन में वोट मांग. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के अलावा हमारे प्रदर्शन में इन्होंने साथ दिया. 22 सितंबर को इन्हें वोट करें. एबीवीपी के कैंडिडेट के समर्थन में भाजपा सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन भी कॉलेज पहुंचकर वोट की अपील कर चुके हैं.