नई दिल्ली: AAP की जीत की खुशी में आसमान में अबीर-गुलाल उड़ रहा है. आम आदमी पार्टी के ऑफिस पर कार्यकर्ताओं की खुशी का ठिकाना नहीं है.
ये AAP की जीत का जश्न है...दिल्ली के आसमान में उड़ा अबीर-गुलाल
आम आदमी पार्टी की जीत की ये खुशी सिर्फ दिल्ली तक नहीं सिमटी बल्कि देश के कई हिस्सों से ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिनमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जश्न में सराबोर दिखाई दिए. ये महाराष्ट्र की तस्वीरें हैं. इस खुशी की वजह सिर्फ जीत नहीं है बल्कि इतनी बड़ी जीत है और चुनाव जीतने की मशीन बन चुकी बीजेपी को हराने की खुशी है.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के बड़े नेता भी झूमे. कार्यकर्ताओं के साथ मनीष सिसोदिया जमकर नाचे, लोगों से जमकर मिले. कार्यकर्ता का शुक्रिया अदा किया. आम आदमी पार्टी का झंडा लहराया.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह जब लोगों को संबोधित करने आए तो उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को एक गाना भी सुनाया. आप भी सुनिए संजय सिंह का वो इंकलाबी गीत.
मनीष सिसोदिया ही क्या राघव चड्डा जमकर झूमे, वहीं अरविंद केजरीवाल जब कार्यकर्ताओं को संबोधित करने आए तो उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता की बर्थ डे की बात बोली और कार्यकर्ता जमकर चिल्लाने लगे.