नई दिल्ली: देश भर मे क्रिसमस की धूम रही. लोगों ने अपने अपने तरीके से इस त्यौहार को मनाया. कुछ लोगों ने चर्च जाकर कैंडल जलाये और प्रभु ईसा मसीह से प्रार्थना की. हालांकि कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने चर्च के अंदर जाकर प्रे करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. तो श्रद्धालु चर्च के बाहर ही कैंडल जलाकर प्रे किया.
स्लम एरिया में बच्चों के बीच जाकर मनाया क्रिसमस, सांता कैप और मास्क का किया वितरण - देश भर मे क्रिसमस की धूम
क्रिसमस के मौके पर इनरव्हील क्लब और लिट्टील इंडिया फाउंडेशन NGO ने स्लम के बच्चों के साथ केक काटा और बच्चों को सांता कैप, मास्क और गिफ्ट वितरण किया.
![स्लम एरिया में बच्चों के बीच जाकर मनाया क्रिसमस, सांता कैप और मास्क का किया वितरण Celebrated Christmas among children in slum area NGO distributed Santa Cap and mask](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10010456-thumbnail-3x2-mak.jpg)
इसी कड़ी में वसंतकुंज में भी इनरव्हील क्लब और लिट्टील इंडिया फाउंडेशन ने स्लम के बच्चों के साथ प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचे. सबसे पहले सभी ने मैरी क्रिसमस का केक काटा और फिर सभी बच्चों को केक के साथ सांता कैप कोरोना को देखते हुए मास्क और गिफ्ट वितरण किया. बच्चे भी प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन मनाकर और गिफ्ट पाकर बहुत खुश नजर आ रहे थे. दोनों एनजीओ का भी मानना है कि त्यौहार तो बच्चों का ही होता है और अभी स्कुल भी बन्द है तो बच्चे बाहर भी नहीं जा रहे हैं. इसलिए इन बच्चों के बिच मे आकर प्रभु इसा मसीह का जन्मदिन मनाना और मैरी क्रिसमस को सिलेब्रेट करना उन्हें भी बहुत अच्छा लगा.
ये भी पढ़े:-क्रिसमस पर गरीब बच्चों का सेंटा क्लॉज बना 'सेहरो इंडिया' एनजीओ