दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

New Year 2023: परिवार संग नया साल मनाना है, इन चर्चित जगहों की लिस्ट देख लीजिए - New Year 2023

नए साल का जश्न अगर दिल्ली में मनाने की योजना है तो यहां कई ऐसी जगह हैं, जहां पर आप बिना किसी खर्च के नया साल इन्जॉय कर सकते हैं. वहीं कुछ ऐसी जगह हैं, जहां पर जाने के लिए आपको ऑनलाइन टिकट लेना पड़ेगा. आइए जानते हैं राजधानी के उन जगहों के बारे में जहां पर आप नया साल फुल इन्जॉय कर सकते हैं. (Celebrate New Year 2023 at these places in Delhi)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 28, 2022, 8:47 PM IST

लाल किला और चिड़ियाघर भी नए साल के जश्न के लिए हो सकता है बेहतर

नई दिल्ली: साल 2022 बीतने में महज अब कुछ ही दिन बाकी है और लोग बेसब्री से साल 2023 का इंतजार कर रहे हैं. अब इंतजार भी क्यों न करें. नए साल के पहले दिन लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ बाहर घूमने फिरने के लिए निकलते हैं और इस बार तो नए साल का पहला दिन वीकेंड का वार रविवार को ही पड़ रहा है. ऐसे में जो लोग छुट्टी के अभाव में बाहर नहीं जा पाते थे. वह भी रविवार को घूमने के लिए बाहर निकलेंगे. यूं तो लोगों ने नया साल सेलिब्रेट करने के लिए दिल्ली से बाहर जाने का प्लान बना रखा है. शिमला, मंसूरी जैसे हील स्टेशन पर बुकिंग हो चुकी है, लेकिन हम आपको दिल्ली की कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां काम खर्चे में नए साल का जश्न दोगुना हो जाएगा. खास बात है कि यहां गत वर्षों की तुलना में इस साल भी भारी तादाद में लोगों के आने की संभावना है. (Celebrate New Year 2023 at these places in Delhi)

लाल किला पर नए साल के मौके पर अधिक भीड़ देखी जाती है.

दिल्ली में लालकिला, कुतुब मीनार, सफदरजंग का मकबरा सहित अन्य स्मारक हैं, जहां नए साल के दिन भरी संख्या में लोग नए साल को मनाने के लिए पहुंचते हैं. इस साल भी इन स्मारकों पर भारी संख्या में लोग आएंगे. इसके लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. एएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, नए साल को लेकर टिकट के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. हालांकि लोगों से अपील है कि वह ऑनलाइन मोड में टिकट लेकर एंट्री ले. साथ ही मास्क पहने वाले लोगों को ही इन स्मारकों के अंदर प्रवेश दिया जाएगा.

कुतुब मीनार भी दिल्लीवासियों की है पहली पसंद

पिकनिक मनाने चले लोदी गार्डनः दिल्ली के ऐतिहासिक धरोहर का दीदार के अलावा लोग लोदी गार्डन भी आते हैं. दरअसल, पिकनिक मनाने के लिए यह जगह बिल्कुल सटीक है. यहां आने के लिए पैसे भी खर्च नहीं करने होते हैं और यह पार्क इतना बड़ा है कि कई हजार लोग एक बार में यह एंट्री ले सकते हैं. न्यू ईयर के मौके पर यहां पिकनिक के लिए जरूर जाएं. यह आपके लिए शानदार पिकनिक स्पॉट हो सकता है.

हुमायूं का मकबरा, पुराना किला और सफदरजंग का मकबरा भी पिकनिक के लिए है उम्दा जगह.

चिड़ियाघर में आना है तो पहले ही टिकट बुक करा लीजिएःनए साल के दिन भरी संख्या में लोग दिल्ली चिड़ियाघर घूमने के लिए आते हैं.यहां लोग वन्य जीवों का दीदार कर अपने नए साल का आगाज धूमधाम से करते हैं. हालांकि इस साल यहां आने के लिए 80 रूपए का टिकट लेना होगा. साथ ही ऑनलाइन मोड में टिकट खरीदना होगा, जो लोग ऑफलाइन टिकट खरीदने के लिए नए साल के मौके पर जू आयेंगे, उन्हें निराशा हाथ लग सकती है. दिल्ली जू में ऑफलाइन टिकट की बिक्री बंद कर दी गई है, इसलिए नया साल खराब होने से बचाने के लिए ऑनलाइन टिकट पहले खरीदे. हालांकि यहां भी कोविड को देखते हुए मास्क अनिवार्य किया गया है, इसलिए मास्क पहनकर ही यहां पहुंचे.

नए साल पर पिकनिक आप इंडिया गेट पर जाकर मना सकते हैं.

इंडिया गेट पर तो लाखों लोग पहुंचते हैंःनया साल का जश्न मनाने के लिए लोग कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क, रेस्टोरेंट जाते हैं, लेकिन भारी संख्या में लोग इंडिया गेट पर दिखाई देते हैं. इस साल भी यहां भारी तादाद में लोग आएंगे. हालांकि इस दौरान देखा जाता है कि काफी संख्या में लोग अपने वाहन से आते हैं जिससे इंडिया गेट पर जाम की समस्या पैदा हो जाती है. पार्किंग में जो गाड़ी नहीं होती उन्हें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस उठा लेती है, जिससे नए साल में लोग गाड़ी छुड़ाने के लिए परेशान हो जाते हैं. इसलिए इन सभी परेशानी से बचने के लिए मेट्रो से यहां आसानी से आया जा सकता है. यहां पर नेताजी की मूर्ति लोगों में आकर्षण का केंद्र बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details