दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चोरी के मामले में CCTV फुटेज आया सामने, महज 20 मिनट में 36 लाख की ज्वेलरी और नकदी हुई थी पार

1 अप्रैल को बिंदापुर थाना क्षेत्र में महज 20 मिनट में 36 लाख के आभूषण और कैश चोरी के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. हालांकि घटना से संबंधित CCTV फुटेज सामने आया है. चोरी करने के बाद सभी आरोपी महिलाओं की चुन्नियां ओढ़कर मौके से फरार हुए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 2, 2023, 10:28 AM IST

चोरी के मामले में CCTV फुटेज आया सामने

नई दिल्ली: 20 मिनट में 36 लाख के आभूषण और कैश चोरी होने के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घटना में अभी तक आरोपियों का कोई पता नहीं लगा है. दरअसल बीते दिन बिंदापुर थाना क्षेत्र में चोरों ने श्रम मंत्रालय में कार्यरत एक परिवार के घर धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना:घर के अंदर व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई. घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को भी चोर चुराकर अपने साथ ले गए. सीसीटीवी कैमरों में तीन शातिर चोर दिख रहे हैं. चोरों ने पहले गली का चक्कर लगाया और बाद में इन तीनों चोरों ने घर का ताला तोड़ा. उसके बाद वहां से चले गए और कुछ ही देर बाद फिर वो घर के अंदर दाखिल हुए. आरोपियों ने महज 20 मिनट के अंदर वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.

बीमार रिश्तेदार को देखने गया था मरीज:पीड़ित परिवार के मुताबिक गुरुवार की शाम को उनके किसी रिश्तेदार को हार्टअटैक आया था. जिसके चलते उन्हें रिश्तेदार के घर जाना पड़ा. ऐसे में परिवार घर में ताला लगाकर गया था. रात तकरीबन 3:30 बजे तीन शातिर चोरों ने घर पर धावा बोला और लॉकर में रखे लगभग 650 ग्राम सोना व चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया. आभूषणों की कीमत लगभग 30 लाख रुपये के करीब है, जबकि 6 लाख रुपये कैश भी चोरी हुआ है. वहीं, घटना के बाद घर का ताला टूटा होने के कारण पड़ोसियों इस संबंध में पीड़ित परिवार और पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़ें:हेल्थ केयर कंपनी के स्टाफ से लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details