नई दिल्ली:दिल्ली चिड़ियाघर के वन्यजीवों के साथ-साथ यहां घूमने आने वाले पर्यटकों पर भी अब तीसरी निगाह रहेगी. बता दें कि दिल्ली चिड़ियाघर परिसर में करीब 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं इसको लेकर दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडे का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे लग जाने से चिड़ियाघर में किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सकेगा. साथ ही वन्यजीवों की सेहत पर भी निगरानी रखी जा सकेगी. दिल्ली चिड़ियाघर में केवल प्रवेश और निकास द्वार पर ही सीसीटीवी कैमरे लगे थे.
दिल्ली चिड़ियाघर पर तीसरी निगाह
ये भी पढ़ें-पहले टूटा दिल्ली फिर बने IAS, अभिषेक सिंह से ईटीवी भारती की खास बातचीत
एनिमल मॉनिटरिंग में मददगार साबित हो रहे हैं कैमरे
वहीं चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने बताया कि चिड़ियाघर परिसर में दो तरह के कैमरे लगे हुए हैं. सबसे पहले 360 डिग्री के कैमरे जो सड़क से लेकर परिसर में प्रवेश करने वाले हर किसी की गतिविधियों पर निगरानी रखते हैं तो वहीं दूसरे कैमरे एनिमल सेल के हैं. उन्होंने बताया कि कैमरे लग जाने से इन वन्यजीवों के खान-पान, रहन-सहन, व्यवहार में परिवर्तन और उनकी सेहत की मॉनिटरिंग की जा सकेगी. वहीं उन्होंने कहा कि एनिमल सेल में पहुंचकर यदि किसी वन्यजीव की अचानक स्थिति खराब हो जाती है या उसे कहीं चोट लग जाती है तो उसे तत्काल चिकित्सीय सहायता प्रदान की जा सकेगी. उनका कहना है कि चिड़ियाघर में होने वाले आवागमन के साथ ही यहां रह रहे वन्यजीवों के रखरखाव, उनकी देखभाल और उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए रखने में यह सीसीटीवी कैमरे काफी कारगर साबित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-घर बैठे अमीर बनने की चाहत में कंगाल हो रहे लोग, साइबर क्रिमिनल कर रहे ठगी
अंधेरे में भी दिखेगी साफ तस्वीरें
वहीं रमेश कुमार पांडे ने बताया कि इन कैमरों की खासियत यह है कि यह रात में भी बिल्कुल साफ तस्वीरें दिखा सकते हैं. उन्होंने कहा कि रात के समय जब चारों ओर अंधेरा होता है और किसी भी चीज़ को साफ तौर पर देख पाना मुश्किल होता है ऐसे में सीसीटीवी कैमरे काफी मददगार साबित हो रहे हैं. वन्यजीवों को बिना परेशान किए उन पर चिड़ियाघर प्रशासन पूरी नजर बनाए रखे हैं. साथ ही कहा कि केवल वन्यजीव ही नहीं बल्कि चिड़ियाघर परिसर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों और आगंतुकों की गतिविधियों पर भी बराबर नजर रखने में मदद मिल रही है.
ये भी पढ़ें-नोएडा की 'युक्ति' बनीं PM के फिट इंडिया की ब्रांड एंबेसडर
सुरक्षा और रखरखाव में मिल रही है सहायता
वहीं चिड़ियाघर परिसर में पर्यटकों के बाड़े में कूदने जैसी घटनाओं को लेकर रमेश कुमार पांडे ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लग जाने से इस तरह की अनहोनी घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि सभी पर्यटक सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे. ऐसे में यदि कोई किसी वन्यजीवों के वाड़े के पास ऐसी कोई हरकत करता है जिससे वन्यजीव या किसी पर्यटक को नुकसान पहुंच सके तो उसे तुरंत संज्ञान में लिया जा सकेगा. साथ ही सुरक्षाकर्मियों को इसको लेकर सचेत भी किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि चाहे सुरक्षा की दृष्टि से कहें या रखरखाव की दृष्टि से चिड़ियाघर परिसर में सीसीटीवी कैमरे से उन्हें काफी सहायता मिल रही है.
पर्यटक से लेकर वन्य जीव की गतिविधियों पर रहेगी नजर
चिड़ियाघर परिसर काफी बड़ा है. ऐसे में प्रत्येक गतिविधि पर नजर बनाए रखना बहुत मुश्किल हो रहा था. दिल्ली चिड़ियाघर में करीब 250 सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं. रमेश पांडे का कहना है कि कैमरे लग जाने की वजह से कई सारी समस्याओं का निदान हो सकेगा. चिड़ियाघर घूमने वाले पर्यटकों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी. यदि कोई पर्यटक किया कोई बच्चा वन्यजीवों के बारे में प्रवेश की कोशिश करता है या उन्हें किसी तरह की हानि पहुंचाता है तो समय रहते सुरक्षाकर्मियों को इसके प्रति सतर्क किया जा सकेगा. वहीं उन्होंने बताया कि घूमने के बाद जब वन्य जीव अपने सेल में वापस जाते हैं तो कई बार अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ जाती है. वहीं अब सीसीटीवी कैमरा लग जाने की वजह से सभी वन्यजीवों की प्रत्येक गतिविधि पर बराबर नजर रखी जा सकेगी जो इनकी चिकित्सीय प्रभावी प्रभाव में खासी मदद करेगी.