नई दिल्ली: एसोचैम (ASSOCHAM) द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित वेबिनार के दौरान सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर स्पष्ट किया कि बोर्ड परीक्षा जरूर होगी. उन्होंने कहा कि सीबीएसई का पूरा प्रयास है कि तय समय पर ही परीक्षा आयोजित की जाए जिसको लेकर सीबीएसई योजना तैयार कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही परीक्षा को लेकर विस्तृत सूचना जारी की जाएगी.
बोर्ड परीक्षा की अनिश्चितताओं पर लगा विराम, CBSE सचिव ने कहा- जरूर होंगे एग्जाम
कोविड-19 के चलते बंद पड़े स्कूलों और ऑनलाइन चल रही पढ़ाई के बीच 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी और अलग अलग अटकलें लगाई जा रही थीं, जिसपर विराम लगाते हुए सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं जरूर आयोजित होंगीं जिसके लिए शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा. हालांकि इसपर विस्तृत जानकारी अभी नहीं दी गयी है.
CBSE सचिव
इस वेबिनार के दौरान उन्होंने शिक्षकों की हौसलाफजाई भी की. उन्होंने कहा कि इस साल मार्च-अप्रैल में हम उलझन में थे कि किस तरह आगे बढ़ेंगे लेकिन हमारे स्कूलों और शिक्षकों ने इस चुनौती को अवसर में बदला. कुछ ही समय में खुद को प्रशिक्षित कर नई तकनीक के इस्तेमाल से पूरे शैक्षणिक सत्र का नुकसान होने से बचा लिया.
Last Updated : Nov 22, 2020, 5:55 AM IST