नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. वहीं कुछ विषयों की परीक्षा रद्द हो जाने के चलते सीबीएसई द्वारा तय किए गए आंकलन मानकों के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी हुआ है. ऐसे में अगर कोई छात्र अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो उसके लिए सीबीएसई ने वैकल्पिक परीक्षा का विकल्प रखा है. हालांकि, दिल्ली में संक्रमण के हालात और केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के आधार पर ही इस परीक्षा के आयोजन या उससे संबंधित कोई घोषणा की जाएगी.
सीबीएसई आयोजित करेगा वैकल्पिक परीक्षा
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते 10वीं और 12वीं के कुछ विषयों की परीक्षा नहीं हो पाई थी, जिसके चलते सीबीएसई ने परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए आंकलन योजना तैयार की थी और उसके आधार पर ही परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. वहीं यदि कोई विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होता है तो उसके लिए भी सीबीएसई ने विकल्प दिया है.