नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में 10वीं और 12वीं क्लास में वर्ष में दो बार परीक्षा आयोजित कराने का फैसला किया हुआ है. इस संबंध में CBSE की ओर से सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी कर दी गई है. बता दें कि टर्म 1 की परीक्षा नवंबर-दिसंबर में आयोजित की जाएगी. इच्छुक छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि टर्म 1 में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन आधारित होगी. यह परीक्षा 50 फ़ीसदी सिलेबस पर आधारित होगी. वहीं, परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन आयोजित की जाएगी, यह स्थिति पर निर्भर करेगा. छात्रों को सवालों के जवाब देने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा. फाइनल रिजल्ट में टर्म 1 के अंकों को भी जोड़ा जाएगा.
CBSE ने टर्म-1 परीक्षा के लिए सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम की जारी - CBSE ने टर्म-1 परीक्षा मार्किंग स्कीम
CBSE ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 10वीं और 12वीं क्लास में वर्ष में दो बार परीक्षा आयोजित कराने को लेकर सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी कर दी है. इच्छुक छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंःCOBSE ने DBSE को दी मंजूरी, 20 स्कूलों में प्रवेश के लिए 7500 से अधिक आवेदन हुए प्राप्त
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. छात्रों का मूल्यांकन पूर्व परीक्षा के आधार पर किया गया था. वहीं, कोरोना की स्थिति को देखते हुए सीबीएसई ने वर्ष में दो बार परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया. इसके तहत टर्म 1 की परीक्षा नवंबर-दिसंबर में आयोजित की जाएगी. इसके अलावा टर्म 2 की परीक्षा मार्च-अप्रैल माह में आयोजित करने का फैसला किया गया है.