दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीबीएसई: 10वीं परीक्षा परिणाम के लिए जारी किए एफएक्यू - सीबीएसई परीक्षा परिणाम तैयार करने के दिशा निर्देश

सीबीएसई ने 10वीं कक्षा के रिजल्ट और मार्क्स की गणना को लेकर एफएक्यू (FAQs) जारी किया है. ऐसा इसलिए किया है, ताकि 57 प्रश्नों और उनके उत्तर के जरिए छात्रों के रिजल्ट संबंधित लगभग हर सवाल के जवाब दिए जा सकें.

cbse releases faqs for 10th exam result
सीबीएसई

By

Published : May 25, 2021, 7:17 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से 10वीं क्लास की परीक्षा रद्द कर दी गई. वहीं सीबीएसई के द्वारा परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए दिशा निर्देश पिछले दिनों जारी किए गए. इस दौरान सीबीएसई की ओर से परीक्षा परिणाम तैयार करने संबंधित 12 पेज का 57 प्रश्न उत्तर तैयार किया गया है, जिससे कि रिजल्ट संबंधित लगभग हर सवाल के जवाब दिए जा सकें.

12 पेज का एफएक्यू सीबीएसई ने तैयार किया

बता दें कि सीबीएसई के द्वारा 10वीं क्लास के बोर्ड परीक्षा परिणाम तैयार करने के संबंध में 12 पेज का 57 प्रश्न उत्तर जो तैयार किया गया है. उसमें प्रश्न कुछ इस प्रकार हैं. सीबीएसई 10वीं क्लास का परीक्षा परिणाम कैसे जारी किया जाएगा. जिस पर कहा गया कि 10वीं क्लास का परीक्षा परिणाम 1 मई को जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक किया जाएगा. इसके अलावा एक प्रश्न है कि अगर कोई छात्र जारी किए गए परिणाम से संतुष्ट नहीं है, तो उसके पास क्या विकल्प है.

उस दौरान सीबीएसई ने कहा कि असंतुष्ट छात्र स्थिति जब सामान्य होगी तब वह परीक्षा दे सकेंगे. अगर कोई अभिभावक उत्तर पुस्तिका या तैयार किए गए रिजल्ट को देखना चाहता है, उस स्थिति में क्या किया जाए इस पर सीबीएसई ने कहा कि ऐसी कोई सुविधा इस वर्ष नहीं दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंःकोरोना काल में जीवन रक्षक बना IGI Airport, इस मामले में बना देश का नंबर वन हवाई अड्डा


वहीं अगर रिजल्ट कमेटी का चेयरमैन कोरोना संक्रमित या किसी अन्य बीमारी का शिकार है. उस स्थिति में क्या किया जा सकता है. उस पर सीबीएसई ने कहा कि उस दौरान वाइस प्रिंसिपल रिजल्ट कमेटी का चेयरमैन होगा.

ये भी पढ़ें-काला जठेड़ी के खिलाफ लगाया गया मकोका, दुबई से ऑपरेट कर रहा गैंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details