नई दिल्ली:कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से 10वीं क्लास की परीक्षा रद्द कर दी गई. वहीं सीबीएसई के द्वारा परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए दिशा निर्देश पिछले दिनों जारी किए गए. इस दौरान सीबीएसई की ओर से परीक्षा परिणाम तैयार करने संबंधित 12 पेज का 57 प्रश्न उत्तर तैयार किया गया है, जिससे कि रिजल्ट संबंधित लगभग हर सवाल के जवाब दिए जा सकें.
12 पेज का एफएक्यू सीबीएसई ने तैयार किया
बता दें कि सीबीएसई के द्वारा 10वीं क्लास के बोर्ड परीक्षा परिणाम तैयार करने के संबंध में 12 पेज का 57 प्रश्न उत्तर जो तैयार किया गया है. उसमें प्रश्न कुछ इस प्रकार हैं. सीबीएसई 10वीं क्लास का परीक्षा परिणाम कैसे जारी किया जाएगा. जिस पर कहा गया कि 10वीं क्लास का परीक्षा परिणाम 1 मई को जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक किया जाएगा. इसके अलावा एक प्रश्न है कि अगर कोई छात्र जारी किए गए परिणाम से संतुष्ट नहीं है, तो उसके पास क्या विकल्प है.