दिल्ली

delhi

4 महीने पहले ही CBSE के सैंपल पेपर्स जारी, इस वेबसाइट से करें डाउनलोड

By

Published : Sep 23, 2019, 7:57 AM IST

Updated : Sep 23, 2019, 8:25 AM IST

सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र न केवल सैंपल पेपर्स डाउनलोड कर सकेंगे बल्कि विभिन्न विषयों की मार्किंग स्कीम भी देख सकेंगे.

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सैंपल पेपर्स जारी किए

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए सैंपल पेपर्स जारी कर दिए हैं. परीक्षा से करीब चार महीने पहले ही ये सैंपल पेपर्स जारी कर दिए गए हैं. इससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल पाएगा.

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सैंपल पेपर्स जारी किए

छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर न केवल सैंपल पेपर्स डाउनलोड कर सकेंगे बल्कि विभिन्न विषयों की मार्किंग स्कीम भी देख सकेंगे. सीबीएसई ने वर्ष 2020 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर रिजल्ट को ध्यान में रखते हुए 4 महीने पहले ही सैंपल पेपर्स और मार्किंग स्कीम जारी कर दी है.

समय से पूर्व सैंपल पेपर जारी
इसको लेकर सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि छात्रों को बोर्ड की परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसलिए समय से पूर्व ही सैंपल पेपर जारी कर दिए गए हैं.


बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा में भी छात्रों से इसी पैटर्न में सवाल पूछे जाएंगे. ज्ञात हो कि साल 2020 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में कुल अंक में से 20 फ़ीसदी अंक वस्तुनिष्ठ सवाल पर आधारित होंगे जिसमें हर विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तर्ज पर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा पैटर्न में भी चंद बदलाव किए गए हैं. जिसके तहत बहुविकल्पीय प्रश्न छात्रों से पूछे जाएंगे.

Last Updated : Sep 23, 2019, 8:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details