दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CBSE: 10वीं में बेसिक गणित से पढ़ने वाले छात्र भी 11वीं में कर सकेंगे मैथ्स की पढ़ाई - सीबीएसई 10वीं परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर मार्किंग पॉलिसी जारी कर दी है. सीबीएसई ने वन टाइम मेजर के तहत इस बार छात्रों को छूट दी है कि जिन छात्रों ने दसवीं क्लास में बेसिक गणित का चुनाव किया है वह 11वीं में मैथ्स से पढ़ाई कर सकेंगे.

cbse released marking policy
सीबीएसई मार्किंग पॉलिसी

By

Published : May 7, 2021, 12:07 AM IST

नई दिल्लीःकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर मार्किंग पॉलिसी जारी कर दी है. वहीं इस मार्किंग पॉलिसी में छात्रों को कुछ राहत भी मिली है. बता दें कि सीबीएसई ने वन टाइम मेजर के तहत इस बार छात्रों को छूट दी है कि जिन छात्रों ने दसवीं क्लास में बेसिक गणित का चुनाव किया है वह 11वीं में मैथ्स से पढ़ाई कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः-सीबीएसई ने दसवीं क्लास की मार्किंग स्कीम की जारी, 20 जून को जारी होगा परीक्षा परिणाम

बेसिक गणित वाले भी 11वीं में पढ़ सकेंगे मैथ्स

बता दें कि दसवीं क्लास का परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए सीबीएसई ने गणित विषय को दो स्तर पर विभाजित किया था स्टैंडर्ड और बेसिक. इसके तहत जिन छात्रों को दसवीं के बाद की पढ़ाई गणित विषय से जारी रखनी है, उन्हें दसवीं में स्टैंडर्ड गणित लेना होगा. जबकि जो छात्र दसवीं कक्षा पास करने के बाद अपना स्ट्रीम बदलना चाहते हैं और उन्हें गणित से आगे की पढ़ाई जारी नहीं रखनी, वह बेसिक गणित का चुनाव कर सकते हैं.

विशेष परिस्थिति के चलते छात्रों को दी सुविधा

वहीं इस बार सीबीएसई ने उन छात्रों को भी 11वीं में गणित से पढ़ाई करने का अवसर दिया है, जिन छात्रों में ने 10वीं की क्लास में स्टैंडर्ड के बजाय बेसिक गणित लिया था. बता दें कि सीबीएसई ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में छात्रों को उत्तीर्ण किए जाने की पॉलिसी में यह सुविधा प्रदान की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details