नई दिल्ली: देशभर के विभिन्न शहरों में आज से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET ) का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीटीईटी परीक्षा 2022 को लेकर पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया गया है. इस नोटिस में कहा गया है कि 28 दिसंबर 2022 से लेकर 07 फरवरी 2023 के दौरान कंप्यूटर आधारित मोड (ऑनलाइन) में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( CTET ) का आयोजन देश भर के विभिन्न शहरों में तिथियों के अनुसार आयोजित किया जाएगा.
28 दिसंबर और 29 दिसंबर को सीटीईटी की परीक्षा को लेकर सोमवार को सीबीएसई ने एडमिट कार्ड जारी किया था. अब सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा 2022 कार्यक्रम जारी कर दिया है. उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी 2022 का पूरा शेड्यूल देखने के लिए वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. सीबीएसई ने कहा कि इस साल कुल 32.45 लाख ने सीटीईटी 2022 के लिए पंजीकरण कराया है.
सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा कार्यक्रम अनुसार, यह परीक्षा आज से शुरू हो गई है. बोर्ड की ओर से जारी किए शेड्यूल के अनुसार, सीटीईटी परीक्षा 28 दिसंबर, 29 दिसंबर, 9 जनवरी, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30 को आयोजित की जाएगी. इसके अलावा फरवरी में 1, 2 को और 3, 4, 6 और 7 फरवरी 2023 को सीटीईटी परीक्षा कराई जाएगी. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर जाकर परीक्षा की तारीख और उन्हें आवंटित परीक्षा शहर की जांच कर सकते हैं.