नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है. वहीं इस दौरान छात्रों की पढ़ाई का भी नुकसान हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके जानकारी दी कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के क्लास 9वीं से लेकर 12वीं क्लास तक के सिलेबस में 30 फ़ीसदी कटौती की. बता दें कि इसको लेकर सीबीएसई की ओर से सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है.
बता दें कि देश भर में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मार्च महीने से ही स्कूल बंद है. वहीं लंबे समय से स्कूल बंद होने की वजह से छात्रों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है. वहीं इसी को देखते हुए सीबीएसई की ओर से अकादमिक कैलेंडर 2020-21 के लिए 9वीं से लेकर 12वीं क्लास तक के सिलेबस में 30 फीसदी का कटौती किया गया है. इसको लेकर सीबीएसई की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.