दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CBSE का बड़ा फैसला, नौवीं से 12वीं क्लास के सिलेबस में की 30 फीसदी कटौती - सीबीएसई अकादमिक कैलेंडर 2020-21

सीबीएसई के द्वारा नौवीं से 12वीं क्लास के सिलेबस में की 30 फ़ीसदी कटौती करने के बाद CBSE की तरफ से कहा गया है कि सभी स्कूल पहली से आठवीं तक के सिलेबस को लेकर खुद फैसला ले सकते हैं. लेकिन यह सुनिश्चित करना होगा कि एनसीईआरटी द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश का पालन हो.

CBSE
सीबीएसई

By

Published : Jul 7, 2020, 7:27 PM IST

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है. वहीं इस दौरान छात्रों की पढ़ाई का भी नुकसान हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके जानकारी दी कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के क्लास 9वीं से लेकर 12वीं क्लास तक के सिलेबस में 30 फ़ीसदी कटौती की. बता दें कि इसको लेकर सीबीएसई की ओर से सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है.

सीबीएसई ने नौवीं से 12वीं क्लास के सिलेबस में की 30 फ़ीसदी की कटौती
सिलेबस में 30 फीसदी कटौती की

बता दें कि देश भर में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मार्च महीने से ही स्कूल बंद है. वहीं लंबे समय से स्कूल बंद होने की वजह से छात्रों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है. वहीं इसी को देखते हुए सीबीएसई की ओर से अकादमिक कैलेंडर 2020-21 के लिए 9वीं से लेकर 12वीं क्लास तक के सिलेबस में 30 फीसदी का कटौती किया गया है. इसको लेकर सीबीएसई की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.

सिलेबस कटौती में NCERT ने किया सहयोग

वहीं सीबीएसई द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश में कहा गया है कि हेड ऑफ स्कूल और शिक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि जो सिलेबस में कटौती की गई है. छात्रों को उस टॉपिक के बारे में भी बताएंगे. लेकिन जो सिलेबस में कटौती किया गया है. वह इंटरनल एसेसमेंट और वार्षिक परीक्षा का हिस्सा नहीं होगा. बता दें कि एनसीईआरटी ने पाठ्यक्रम को कम करने में सहायता दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details