दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CBSE: 28 और 29 फरवरी को भी परीक्षा स्थगित रहेगी, जल्द जारी होगी नई डेट शीट - दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया

सीबीएसई ने दिल्ली में हुई हिंसा के चलते 28 और 29 फरवरी को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. साथ ही सीबीएसई सर्कुलर जरी कर कहा कि अगर स्थिति में सुधार हुआ तो 2 मार्च से सभी केंद्र पर परीक्षा पूर्व निर्धारित डेटशीट के मुताबिक होगी.

CBSE postponed 28 and 29 february board exam of 10th and 12th class
28 और 29 फरवरी को CBSE बोर्ड परीक्षा स्थगित

By

Published : Feb 27, 2020, 5:15 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षा चल रही है. वहीं पिछले दिनों नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा की वजह से 28 और 29 फरवरी को आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. साथ ही कहा कि परीक्षा को लेकर जल्द ही नई डेट शीट जारी कर दी जाएगी.

28 और 29 फरवरी को CBSE बोर्ड परीक्षा स्थगित

मनीष सिसोदिया ने किया CBSE को अनुरोध

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के चलते तनावपूर्ण स्थिति होने के कारण दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से सीबीएसई से अनुरोध किया गया था कि छात्र, अभिभावक और स्टाफ को किसी भी प्रकार से असुविधा ना हो, इसके चलते फिलहाल इन इलाकों की स्थिति को देखते हुए परीक्षा टाल दी जाए. वहीं स्थिति को देखते हुए सीबीएसई की ओर से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में परीक्षा को 28 और 29 फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया गया है.

26 और 27 फरवरी की परीक्षा भी हुई थी स्थगित

बता दें कि इससे पहले हिंसा के चलते तनावपूर्ण स्थिति होने के कारण 26 और 27 फरवरी को भी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. वहीं बोर्ड की ओर से कहा जा रहा है कि जल्द ही इन इलाकों में परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी जाएगी. साथ ही सीबीएसई द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि यदि स्थिति में सुधार हुआ तो 2 मार्च से सभी केंद्र पर परीक्षा पूर्व निर्धारित डेटशीट के मुताबिक आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details