दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छात्रों में तनाव दूर करने के लिए CBSE ने लिया मीम्स का सहारा, देखें कुछ खास मीम्स - बोर्ड एग्जाम के लिए सीबीएसई के मीम्स

बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के तनाव को दूर करने के लिए सीबीएसई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कुछ फनी मीम्स शेयर किए हैं. ये मीम्स काफी मजेदार तो हैं ही साथ ही स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित भी कर रहे हैं, जिससे एग्जाम का प्रेशर कम हो और स्टूडेंट्स को परीक्षा में बेहतर परफॉर्म करने की प्रेरणा मिले. इस खबर में कुछ ऐसे ही बेहतरीन मीम्स देखिए.

CBSE messaging with memes to make students tension free for board exam 2020
मीम्स से मैसेज दे रहा CBSE

By

Published : Feb 23, 2020, 4:16 PM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा चल रही है. सीबीएसई की ओर से छात्रों के तनाव को दूर करने को लेकर रोजाना मीम्स बनाकर टि्वटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर कर छात्रों को संदेश दिया जा रहा है. वहीं इन मीम्स के जरिए छात्रों को तनावमुक्त रखने के साथ जागरूक भी किया जा रहा है.

मीम्स से मैसेज दे रहा CBSE

देर से पहुंचने पर गेट बंद

बता दें कि बोर्ड एग्जाम में छात्रों को 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा. इसको लेकर सीबीएसई की ओर से सोशल मीडिया पर मीम्स जारी किया गया है. जिसमें लिखा है 'कोई देर से उठेगा कोई भूल ही गया, कोई रिवीजन में पढ़ा, कोई कूल है बड़ा, लेकिन 10 बजे के बाद इन सारे देश के एग्जाम सेंटर दी गली विच नो एंट्री'.

पेन के उपयोग पर भी मीम्स

सीबीएसई की ओर से परीक्षा में किस पेन का उपयोग करें, इस पर भी एक मीम्स जारी किया गया है. जिसमें लिखा है परीक्षा में ब्रिटेन का उपयोग करना कंपलसरी है. इसके अलावा इस मीम्स में कहा गया कि बॉल पॉइंट या किसी प्रकार का जेल पेन का उपयोग किया जा सकता है. किशोर कुमार से लेकर अल्बर्ट आइंस्टाइन भी मीम्स में नजर आ रहे हैं. बता दें कि सीबीएसई की ओर से जारी किए जा रहे मीम्स में मशहूर वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन से लेकर फिल्म अभिनेता किशोर कुमार और फिल्म अभिनेत्री मधुबाला के भी मीम्स बनाकर सीबीएसई छात्रों को प्रोत्साहित कर रही है.

मीम्स के जरिए बच्चों को मिला प्रोत्साहन

सीबीएसई की ओर से अल्बर्ट आइंस्टाइन पर बनाए गए मीम्स में लिखा है ' गुरुत्वाकर्षण को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता जब तक आप समय पर पढ़ने और एग्जाम के लिए ना उठें. तो उधर चलती का नाम गाड़ी फिल्म का गीत हाल कैसा है जनाब का जिसे मधुबाला और किशोर कुमार पर दर्शाया गया है, उस पर एक मीम्स सीबीएसई की ओर से जारी किया गया है.

बता दें कि सीबीएसई की ओर से पहली बार परीक्षा का टेंशन कम करने के लिए इस तरह का प्रयास किया गया है. वहीं सीबीएसई की ओर से कहा गया है कि इस तरह से करीब डेढ़ सौ से ज्यादा मीम्स बनाए गए हैं, जिनके जरिए छात्रों को बेहतर परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details