दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CBSE ने छात्रों को तनाव मुक्त करने के लिए शुरू की निःशुल्क काउंसिलिंग सेवा - Central Board of Secondary Education

छात्रों या अभिभावकों को सीबीएसई की तरफ से जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1800118004 पर कॉल करना होगा. जहां सीबीएसई द्वारा चयनित विशेषज्ञ सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक अभिभावकों और छात्रों के सभी सवालों के जवाब देंगे.

Central Board of Secondary Education
परीक्षा से पहले निःशुल्क काउंसिलिंग सेवा

By

Published : Feb 2, 2020, 1:26 PM IST

नई दिल्ली: परीक्षा सिर पर आते ही छात्रों को अक्सर डर सताने लगता है कि वह पास होंगे या नहीं और इसी डर के चलते काई बार छात्र तनाव में भी चले जाते हैं. छात्रों की इसी मानसिकता को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए निःशुल्क मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के तहत सीबीएसई बोर्ड ऑडियो, वीडियो प्रेजेंटेशन के जरिये छात्रों की काउंसिलिंग करेगा.

परीक्षा से पहले निःशुल्क काउंसिलिंग सेवा

विशेषज्ञ बताएंगे हल
बोर्ड के छात्रों के लिए सीबीएसई ने निःशुल्क मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग सेवा शुरू की है. वहीं इस सेवा का लाभ छात्र 30 मार्च तक उठा सकेंगे. बता दें कि CBSE के 95 प्रिंसिपल और ट्रेंड काउंसिलर का चुनाव किया गया है. जो लाइव टेली काउंसलिंग के जरिए बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों और अभिभावकों की परेशानियों का हल बताएंगे.

छात्र पूछ सकेंगे सवाल
CBSE द्वारा चलाई जा रही इस पहल का लाभ छात्र निःशुल्क ले सकेंगे. इसके लिए छात्रों या अभिभावकों को सीबीएसई की तरफ से जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1800118004 पर कॉल करना होगा. जहां सीबीएसई द्वारा चयनित विशेषज्ञ सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक अभिभावकों और छात्रों के सभी सवालों के जवाब देंगे.

यह IVRS सेवा है जिस पर पहले ही कई जानकारियां अपलोड की जा चुकी है. जिसका छात्र या अभिभावक चुनाव कर सकते हैं. इसके अलावा सीबीएसई ने सोशल मीडिया के जरिए भी काउंसिलिंग की सुविधा शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details