दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा को लेकर जारी किया नोटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ सीटेट परीक्षा के 16वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच होगा और कंप्यूटर आधरित टेस्ट ऑनलाइन मोड में होगा. परीक्षा की सटीक तारीख उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड में दी जाएगी. परीक्षा के संबंध में डिटेल्ड नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

delhi news
सीटीईटी परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी

By

Published : Oct 20, 2022, 8:17 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सीबीएसई के की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सीटीईटी के 16वें संस्करण की परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर आधरित टेस्ट ऑनलाइन मोड) में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच होगी. उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र पर परीक्षा की सटीक तारीख की सूचना दी जाएगी.

सीबीएसई ने कहा है कि परीक्षा की विस्तृत सूचना बुलेटिन जिसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम , भाषा , पात्रता मानदंड , परीक्षा शुल्क , परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी. सीबीएसई ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि केवल सीबीएसई की सीटेट वेबसाइट से सूचना बुलेटिन डाउनलोड करें और आवेदन करने से पहले इसे ध्यान से पढ़ें. इस परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को केवल सीटीईटी वेबसाइट यानी https://ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

सीबीएसई द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जो 24 नवंबर तक चलेगी. साथ ही सीटीईटी दिसंबर 2022 परीक्षा की आवेदन फीस सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए पेपर एक या पेपर दो के लिए क्रमश: 1000 रुपये तथा दोनों पेपर संयुक्त रूप से भरने के लिए फीस 1200 रुपये है. एससी , एसटी व दिव्यांग वर्ग के लिए पेपर एक या पेपर दो के लिए 500 रुपये तथा दोनों प्रश्नपत्रों के लिए 600 रुपये है.

सीटीईटी परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उम्मीदवार यह भी ध्यान रखें कि परीक्षा शहर में क्षमता की उपलब्धता के अनुसार, उनको परीक्षा के शहर का विकल्प केवल ऑनलाइन आवेदन भरते समय पहले आओ पहले पाओ आधार पर उपलब्ध होगा. जो उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र पूर्ण करके परीक्षा शुल्क का भुगतान कर देंगे उनको पहले आओ पहले पाओ के आधार पर विशेष शहर में उपलब्धता के अनुसार परीक्षा के शहर का आवंटन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :कांग्रेस ने की शशि थरूर की खिंचाई, कहा: एक चेहरा हमारे सामने, दूसरा मीडिया के सामने

किसी विशेष शहर में कुल क्षमता भी पोर्टल पर उपलब्ध होगी. आवेदन पत्र भरते समय या परीक्षा शुल्क भुगतान करते समय या परीक्षा शुल्क पोर्टल पर अपडेट होने के दौरान यदि किसी विशेष शहर की कुल क्षमता पूर्ण हो जाती है, तो उम्मीदवार को या तो किसी अन्य शहर का चयन करने या भुगतान को रद्द करने का विकल्प दिया जाएगा. यदि कोई उम्मीदवार भुगतान को रद्द कर देता है, तो उसके भुगतान के तरीके के अनुसार उसके खाते में पूरा शुल्क वापस कर दिया जाएगा और सीटीईटी की इस परीक्षा के लिए आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.

किसी भी दशा में परीक्षा के शहर में परिवर्तन के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवार यह भी ध्यान रखें कि यदि ऑनलाइन आवेदन भरते समय किसी विशेष शहर में कुल क्षमता पूर्ण हो जाती है, तो उम्मीदवार को उस विशेष शहर में परीक्षा केंद्र के आवंटन के लिए दावा करने का कोई अधिकार नहीं है और बोर्ड इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा. इसलिए आवेदक अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना अपनी आवेदन प्रक्रिया तत्काल पूर्ण करें.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में दिवाली पर बढ़ती महंगाई की मार, जेब पर भारी पड़ रहा त्योहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details