नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सीबीएसई के की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सीटीईटी के 16वें संस्करण की परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर आधरित टेस्ट ऑनलाइन मोड) में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच होगी. उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र पर परीक्षा की सटीक तारीख की सूचना दी जाएगी.
सीबीएसई ने कहा है कि परीक्षा की विस्तृत सूचना बुलेटिन जिसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम , भाषा , पात्रता मानदंड , परीक्षा शुल्क , परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी. सीबीएसई ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि केवल सीबीएसई की सीटेट वेबसाइट से सूचना बुलेटिन डाउनलोड करें और आवेदन करने से पहले इसे ध्यान से पढ़ें. इस परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को केवल सीटीईटी वेबसाइट यानी https://ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
सीबीएसई द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जो 24 नवंबर तक चलेगी. साथ ही सीटीईटी दिसंबर 2022 परीक्षा की आवेदन फीस सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए पेपर एक या पेपर दो के लिए क्रमश: 1000 रुपये तथा दोनों पेपर संयुक्त रूप से भरने के लिए फीस 1200 रुपये है. एससी , एसटी व दिव्यांग वर्ग के लिए पेपर एक या पेपर दो के लिए 500 रुपये तथा दोनों प्रश्नपत्रों के लिए 600 रुपये है.
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उम्मीदवार यह भी ध्यान रखें कि परीक्षा शहर में क्षमता की उपलब्धता के अनुसार, उनको परीक्षा के शहर का विकल्प केवल ऑनलाइन आवेदन भरते समय पहले आओ पहले पाओ आधार पर उपलब्ध होगा. जो उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र पूर्ण करके परीक्षा शुल्क का भुगतान कर देंगे उनको पहले आओ पहले पाओ के आधार पर विशेष शहर में उपलब्धता के अनुसार परीक्षा के शहर का आवंटन किया जाएगा.