नई दिल्ली:कोरोना की वजह से देशभर में स्कूल बंद रहे थे. वहीं अब 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख का एलान कर दिया है. अब सीबीएसई ने स्कूलों को 9वीं और 11वीं की परीक्षा आयोजित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. साथ ही कहा कि एक अप्रैल से शैक्षणिक सत्र 2021-22 की शुरुआत हो जाएगी.
परीक्षा के लिए CBSE ने स्कूलों को जारी किया निर्देश
वहीं सीबीएसई द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि मई और जून में 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित कराने की तारीख के एलान के बाद ज्यादातर स्कूल 9वीं और 11वीं की परीक्षा को लेकर सीबीएसई से दिशा निर्देश की मांग कर रहे थे. वहीं सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि अब लगभग सभी राज्यों में 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुल चुके हैं.