दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CBSE: दूसरे बोर्ड से आए 10वीं के छात्रों का डाटा 14 जुलाई तक अपलोड करने के निर्देश

12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम CBSE 31 जुलाई को जारी करने वाला है. परीक्षा परिणामों में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए बोर्ड लगातार दिशा-निर्देश जारी कर रहा है. इसके तहत मंगलवार को CBSE ने ऐसे छात्रों का डाटा ऑनलाइन अपलोड करने को कहा है जिन्होंने अपनी 10वीं की परीक्षा किसी दूसरे बोर्ड से पास की है.

CBSE
CBSE

By

Published : Jul 13, 2021, 5:54 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 7:16 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कोरोना के संक्रमण के कारण रद्द कर दी थी. छात्रों का साल बर्बाद न हो इसके लिए नए फॉर्मूले के तहत मूल्यांकन कर परीक्षा परिणाम जारी करने की योजना बनाई थी. इसके लिए बोर्ड ने निर्देश भी जारी किए थे. ऐसे में CBSE ने ऐसे छात्रों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश जारी किए हैं जिन्होंने 10वीं किसी और बोर्ड से पास की है.



CBSE ने 12वीं परीक्षा परिणाम तैयार कर रहा है. ऐसे में दूसरे बोर्ड से दसवीं करने वाले छात्रों के संदर्भ में जरुरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. निर्देश में कहा गया है कि ऐसे छात्रों के स्कूल जिन्होंने दूसरे बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है उनके सही रोल नंबर, पासिंग ईयर और छात्र का नाम देने को कहा है. CBSE के 12वीं कक्षा में पंजीकृत 14 लाख छात्रों में से करीब 7800 स्कूलों के करीब 32 हज़ार छात्रों ने दसवीं दूसरे बोर्ड से की है.

ये भी पढ़ें-CBSE: छात्रों के मॉड्यूल में 12 जुलाई तक डाटा करना होगा अपडेट

सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ. सयंम भारद्वाज ने संबंधित स्कूलों को छात्रों की दसवीं क्लास की मार्कशीट अपलोड करने को कहा है. साथ ही कहा है कि अगर रिजल्ट नंबर में न होकर ग्रेडिंग सिस्टम के तहत हैं तो स्कूल के तत्कालीन नियमों के आधार पर ग्रेड को अंक में परिवर्तित करें. बोर्ड ने छात्रों की जानकारी अपलोड करने के लिए 14 जुलाई शाम 5 बजे तक का समय दिया है.

अगर निर्धारित समय तक जानकारी अपलोड नहीं होती है तो, 15 जुलाई से शुरू हो रही 11वीं और 12वीं क्लास के अंक का मॉडरेशन नहीं हो पाएगा. CBSE 12वीं बोर्ड कक्षा का परीक्षा परिणाम 31 जुलाई को जारी होगा. इसके अलावा सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में 9वीं और 11वीं के री-एग्जाम का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा, छात्र ऑनलाइन रिजल्ट देख सकेंगे.

Last Updated : Jul 13, 2021, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details