नई दिल्ली: बोर्ड की परीक्षा को लेकर सीबीएसई ने इस बार कई बदलाव किए हैं. जिसके तहत छात्र को परीक्षा देने के लिए फुल यूनिफॉर्म में आना ज़रूरी है. छात्र को परीक्षा केंद्र पर दस बजे तक पहुंचना होगा. दस बजे के बाद आने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. साथ ही इस बार परीक्षा कक्ष में एक साथ 24 छात्र ही बैठ सकेंगे.
सेंटर सुपरीटेंडेंट को कई जिम्मेदारी
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसई ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है. इस बार सीबीएसई प्रश्न पत्र लिक होने को रोकने के लिए तकनीक का सहारा लिया है. इसके अलावा सेंटर सुपरीटेंडेंट को कई जिम्मेदारी दी गई है. जिसके तहत प्रश्न पत्र सेंटर सुपरिटेंडेंट की निगरानी में ही सेंटर पर पहुंचेगा और उसे खोला जाएगा. ज्ञात हो कि सीबीएसई की परीक्षा 15 फरवरी से ही शुरू हो गई है जिसके तहत वोकेशनल विषयों की परीक्षा ली जा रही है.