दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बोर्ड की परीक्षा को लेकर किए कई अहम बदलाव, इन बातों का रखना होगा ध्यान - delhi

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इन दिनों 10वीं और 12वीं की परीक्षा चल रही है. सीबीएसई की मुख्य विषयों की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी. जिसके तहत 2 मार्च को 12वीं की इंग्लिश इलेक्टिव और इंग्लिश इलेक्टिव की परीक्षा होगी.

बोर्ड परीक्षा के लिए सीबीएसई तैयार

By

Published : Feb 26, 2019, 9:18 AM IST

नई दिल्ली: बोर्ड की परीक्षा को लेकर सीबीएसई ने इस बार कई बदलाव किए हैं. जिसके तहत छात्र को परीक्षा देने के लिए फुल यूनिफॉर्म में आना ज़रूरी है. छात्र को परीक्षा केंद्र पर दस बजे तक पहुंचना होगा. दस बजे के बाद आने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. साथ ही इस बार परीक्षा कक्ष में एक साथ 24 छात्र ही बैठ सकेंगे.

सेंटर सुपरीटेंडेंट को कई जिम्मेदारी
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसई ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है. इस बार सीबीएसई प्रश्न पत्र लिक होने को रोकने के लिए तकनीक का सहारा लिया है. इसके अलावा सेंटर सुपरीटेंडेंट को कई जिम्मेदारी दी गई है. जिसके तहत प्रश्न पत्र सेंटर सुपरिटेंडेंट की निगरानी में ही सेंटर पर पहुंचेगा और उसे खोला जाएगा. ज्ञात हो कि सीबीएसई की परीक्षा 15 फरवरी से ही शुरू हो गई है जिसके तहत वोकेशनल विषयों की परीक्षा ली जा रही है.

बोर्ड परीक्षा के लिए सीबीएसई तैयार
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में इस बार एक क्लास में 24 से अधिक छात्रों को बैठने नहीं दिया जाएगा. इसको लेकर सीबीएसई द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर सूचित कर दिया गया है. साथ ही परीक्षा की निगरानी के लिए स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी सीबीएसई के अधिकारी परीक्षा पर नजर बनाए रखेंगे.

एडमिट कार्ड में अभिभावक के हस्ताक्षर ज़रूरी
इस बार एडमिट कार्ड में अगर अभिभावक के हस्ताक्षर नहीं होंगे तो छात्र परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे. ऐसे में सीबीएसई के अधिकारियों द्वारा छात्रों को कहा गया है कि एडमिट कार्ड अच्छी तरह से देख ले. अभिभावक और प्रधानाचार्य का हस्ताक्षर है कि नहीं. अगर दोनों में से किसी एक का हस्ताक्षर नहीं होगा तो छात्र को परीक्षा में बैठने नहीं लेने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details