नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं के परीक्षा परिणाम का छात्रों को अभी और इंतजार करना होगा. बता दें कि सीबीएसई ने पोर्टल पर अंक जमा करने की तारीख 30 जून तक बढ़ा दी है. इसके तहत जो परीक्षा परिणाम जून में जारी होने वाला था वह अब जुलाई माह तक जारी हो सकेगा.
ये भी पढ़ें-CBSE: 10वीं के अंक अपलोड करने के लिए खुला पोर्टल, शिक्षकों को डाटा फाइनल करने से पहले बनानी होगी लिस्ट
परीक्षा परिणाम जारी होने में देरी
बता दें कि 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. वहीं परीक्षा परिणाम तैयार करने को लेकर सीबीएसई द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए थे. इस बीच कोरोना के बेकाबू हो रहे हालात को देखते हुए सीबीएसई से निर्धारित तिथियों पर पुनर्विचार करने की मांग की गई थी. इस संबंध में दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से भी सीबीएसई को एक पत्र लिखा गया था जिसमें सूचित किया गया था कि कई सरकारी स्कूल कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर में तब्दील कर दिए गए हैं तो कई शिक्षक अलग-अलग जगहों पर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे में सीबीएसई द्वारा तय किए गए समय सारणी के अनुसार परीक्षा परिणाम तैयार कराना काफी मुश्किल हो रहा था.