नई दिल्ली :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 9वीं और 11वीं के छात्रों की रजिस्ट्रेशन फीस को बढ़ा दिया है. रजिस्ट्रेशन के लिए अब 150 रुपये की जगह 300 रुपये देने होंगे.
बता दें कि सीबीएसई ने एनुअल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके तहत 8 अगस्त से 15 अक्टूबर तक छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. इसके अलावा 31 अक्टूबर तक क्षेत्रीय कार्यालयों में भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा मुहैया कराई जा रही है.
CBSE ने दोगुनी की रजिस्ट्रेशन फीस अगर कोई छात्र तय सीमा के अंदर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाता है, तो उसे 2000 की लेट फीस देनी होगी.
सीबीएसई ने जारी किया सर्कुलर
वहीं 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को लेकर सीबीएसई ने सभी स्कूलों को एक सर्कुलर जारी किया है. जिसमें स्पष्ट किया है कि रजिस्ट्रेशन की सारी औपचारिकताएं स्कूल ही करेगा.
दिव्यांग छात्रों को मिली छूट
इसके अलावा दिव्यांग छात्रों को रजिस्ट्रेशन फीस से छूट दी गई है. उन्हें किसी भी तरह का कोई शुल्क जमा नहीं करना होगा. बता दें कि विदेशी छात्रों के भी आवेदन शुल्क बढ़ा दिए गए हैं. विदेश में सीबीएसई से संबंधित स्कूलों में 9वीं में पढ़ रहे छात्रों को पहले 250 रुपए देने होते थे, अब उन्हें 500 रुपए चुकाने होंगे. साथ ही 11वीं के छात्रों को 600 रुपए का भुगतान करना होगा. जो गत वर्ष से दोगुनी राशि है.
स्कूलों को मिली सख्त हिदायत
सीबीएसई ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वो केवल उन्हीं छात्रों का पंजीकरण करें जो नियमित कक्षा में आते हैं. साथ ही हर वर्ग से केवल 40 छात्रों का ही पंजीकरण होगा. सीबीएसई ने सख्त हिदायत दी है कि पंजीकरण से संबंधित जितने भी नियम सीबीएसई द्वारा दर्शाए गए हैं उनका स्कूल सख्ती से पालन करें.