दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CBSE ने स्कूलों को 11वीं के अंक अपलोड करने के दिए निर्देश, 31 जुलाई को घोषित करना है 12वीं का रिजल्ट - CBSE ने स्कूलों को लिखा पत्र

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों को एक पत्र लिखा है, जिसमें बताया गया है कि रेफरेंस ईयर नहीं होने की वजह से स्कूल 11वीं का अंक अपलोड नहीं कर रहे हैं. स्कूलों को निर्देश दिया गया हैं कि वह 11वीं का अंक अपलोड करें.

e
eCBSE ने स्कूलों को 11वीं के अंक अपलोड करने के दिए निर्देश

By

Published : Jun 29, 2021, 2:20 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 3:03 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कोरोना की वजह से 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी. परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए मूल्यांकन नीति जारी कर दिया. अब सीबीएसई ने स्कूलों को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा कि रेफरेंस ईयर नहीं होने की वजह से स्कूल 11वीं का अंक अपलोड नहीं कर रहे हैं. ऐसे में सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह 11वीं का अंक अपलोड करें. सीबीएसई ने कहा कि 31 जुलाई को 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करना है.

पढ़ें: CBSE 10th Result: पारदर्शिता की मांग, सुनवाई से अलग हुए दिल्ली HC के जस्टिस सी हरिशंकर

11वीं और 12वीं में मॉडरेशन का कार्य स्कूल का

सीबीएसई ने कहा कि 11वीं और 12वीं में मॉडरेशन का कार्य स्कूल को करना है, न कि सीबीएसई करेगा. इसके अलावा कहा कि अगर किसी भी तरह मॉडरेशन पर शिकायत आती है तो रिजल्ट कमेटी उस पर फैसला करेगी. सीबीएसई ने स्कूलों को निर्धारित तारीख के मुताबिक 11वीं का रिजल्ट अंक अपलोड करने के लिए कहा है, जिससे कि परीक्षा परिणाम 31 जुलाई तक जारी किया जा सके. सीबीएसई ने कहा है कि 11वीं और 12वीं का अंक अपलोड करने के बाद ही स्कूल मॉडरेशन कर सकेंगे.

Last Updated : Jun 29, 2021, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details