नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं बोर्ड के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए. इस बार 87.33 फीसद स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं. बारहवीं परीक्षा परिणाम के अनुसार, दिल्ली ईस्ट रीजन से 220101 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 217282 छात्र शामिल हुए. इसमें 198807 छात्र पास हुए. इसमें 91.50 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. सीबीएसई ने इस साल भी टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है.
वहीं, दिल्ली वेस्ट रीजन में 155840 छात्रों ने पंजीकरण कराया. 153714 छात्र शामिल हुए. इसमें 143321 छात्र पास हुए. 93.24 पास प्रतिशत रहा. बारहवीं के छात्र जिन्होंने बोर्ड परीक्षा दी थी, वह अपना परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. यहां जानकारी के लिए बताते चलें कि इस साल दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 38 लाख छात्र शामिल हुए थे.
इस वेबसाइट पर जाकर देखें परिणाम
सीबीएसई ने कहा है कि छात्र 12वीं परीक्षा का रिजल्ट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. परिणाम चेक करने के लिए छात्र अपने रोल नंबर की जरूरत होगी. सीबीएसई के अधिकारी के अनुसार, सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा रिजल्ट डिजिलॉकर और एसएमएस पर परिणाम अपलोड किया जाएगा.