नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे बारहवीं और दोपहर 1.30 बजे दसवीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. खास बात यह है कि सीबीएसई ने गत वर्ष की तरह ही इस साल भी दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम, एक ही दिन जारी किया. इससे पहले साल 2022 में भी सीबीएसई ने एक ही दिन दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी किए थे.
दसवीं में मेरिट लिस्ट नहीं:सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम में टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है. बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि छात्रों के बीच बिना मतलब की प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड के पहले के निर्णय के अनुसार, सीबीएसई द्वारा कोई योग्यता सूची घोषित नहीं की जा रही है. साथ ही बोर्ड अपने छात्रों को प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी प्रदान नहीं कर रहा है.
क्षेत्र के अनुसार दिल्ली 13वें स्थान पर:विद्यार्थियों के पास होने के मामले मेंतिरुवनंतपुरमबारहवीं की तरह ही दसवीं में भी टॉप पर है, वहीं दिल्ली 13वें स्थान पर रहा. आइए जानते हैं इसमें विभिन्न शहरों की रैंकिंग-
- तिरुवनंतपुरम 99.91 फीसदी
- बेंगलुरु 99.18 फीसदी
- चेन्नई 99.14 फीसदी
- अजमेर 97.27 फीसदी
- पुणे 96.92 फीसदी
- पटना 94.57 फीसदी
- चंडीगढ़ 93.84 फीसदी
- भुवनेश्वर 93.64 फीसदी
- प्रयागराज 92.55 फीसदी
- नोएडा 92.50 फीसदी
- पंचकुला 92.33 फीसदी
- भोपाल 91.24 फीसदी
- दिल्ली पश्चिम 90.67 फीसदी
- देहरादून 90.61 फीसदी
- दिल्ली ईस्ट 88.30 फीसदी
- गुवाहाटी 76.90 फीसदी