दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CTET Dec 2022: सीटेट का रिजल्ट जारी, CBSE की वेबसाइट पर ऐसे देखें - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के 16वें संस्करण का परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार अपना परिणाम सीटीईटी वेबसाइट यानी https://ctet.nic.in https://cbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 3, 2023, 5:23 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 5:31 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के 16वें संस्करण का परिणाम घोषित कर दिया गया है. सीबीएसई ने इस संबंध में एक नोटिस शुक्रवार को जारी कर दिया है. सीबीएसई ने अपने नोटिस में कहा है कि 28 दिसंबर, 2022 से 7 फरवरी, 2023 के दौरान ऑनलाइन (सीबीटी) मोड में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी.

सीबीएसई ने कहा कि इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना परिणाम अब चेक कर सकते हैं. सीबीएसई ने कहा कि उन्होंने अपने आधिकारिक वेबसाइट और सीटीईटी की वेबसाइट पर परिणाम जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना परिणाम सीटीईटी वेबसाइट यानी https://ctet.nic.in https://cbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

जल्द ही मार्कशीट अपलोड किए जाएंगेः उम्मीदवारों की मार्कशीट और योग्यता प्रमाण पत्र भी जल्द डिजिलॉकर में अपलोड कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार सीटीईटी दिसंबर-2022 के अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में उनके द्वारा प्रदान किए गए मोबाइल नंबर का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

सीटीईटी की परीक्षा में इतने उम्मीदवार हुए शामिलःसीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा दिसंबर, 2022 का विवरण देते हुए बताया कि पेपर 1 के पंजीकृत उम्मीदवार 17,04,282, पेपर-II के लिए 15,39,464 उम्मीदवारी पंजीकृत हुए. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सीटीईटी और सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देखे.

ये भी पढे़ंः Sonia Gandhi Admitted In Hospital : सोनिया गांधी बीमार, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती

32.45 लाख उम्मीदवार ने किया पंजीकरणःयहां जानकारी के लिए बताते चलें कि सीटीईटी परीक्षा के लिए 32.45 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. यह परीक्षा 74 शहर के 243 केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी.

ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल ने ओखला लैंडफिल साइट का किया दौरा, बोले- इस साल दिसंबर तक कर दिया जाएगा खत्म

Last Updated : Mar 3, 2023, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details